March 22, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsLatest News

PANIPAT डीसी ने अपने कार्यालय में लगाया खुला दरबार

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- आमजन की समस्याओं के समाधान और त्वरित निष्पादन को लेकर डीसी वीरेन्द्र दहिया ने अपने कार्यालय में जनता दरबार का आयोजन किया। इस दौरान जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों ने जनता दरबार में आकर अपनी समस्याओं को रखा। डीसी ने समस्याओं को सुना और जांच कर समस्या का शीघ्र समाधान का भरोसा दिया। डीसी ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को कड़े शब्दों में निर्देशित किया कि सभी आवेदनों का भौतिक जांच करते हुए उसका समाधान जल्द से जल्द करें।
खुले दरबार में अधिकतर लोग बीपीएल राशन कार्ड, व्यवसाय व पेंशन बनवाने से संबंधित समस्याएं लेकर आये। डीसी वीरेन्द्र दहिया ने इनमें से अधिकांश का मौके पर ही समाधान किया और शेष समस्याओं के लिए सबंधित अधिकारियों को जल्द से जल्द दुरस्त करने के निर्देश दिए।

डीसी वीरेन्द्र दहिया ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि कार्यालय में मिलने वाले हर शिकायतों को अधिकारी व्यक्तिगत रुचि लेकर दूर करें। उन्होंने सभी विभागों के विभागाध्यक्षों को निर्देश देते हुए कहा कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार हर रोज सभी अधिकारी भी प्रात: 11 बजे से लेकर दोपहर 1 बजे तक अपने कार्यालय में आमजन की समस्याओं को अवश्य सुनकर उनका निवारण करें। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की अंत्योदय की भावना को शिरोधार्य कर सभी अधिकारी आगन्तुकों की समस्याओं का हल करें।  
फोटो-1 व 2- डीसी वीरेन्द्र दहिया आमजन की समस्या सुनते हुए।

Related posts

भारत के खिलाफ इस इंग्लैंड के खिलाड़ी को बनाया उप-कप्तान.

Voice of Panipat

मैनेजमेंट के 2020 बैच के नए विद्यार्थियों के लिए पाईट कॉलेज में वेबिनार

Voice of Panipat

15 जून तक बढ़ाई गई स्कूलो की छुट्टियां, टीचरो के लिए ये आदेश, पढ़िए

Voice of Panipat