वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- पानीपत जिला बार एसोसिएशन की नई बिल्डिंग का बिजली निगम की तरफ से 16 लाख बिजली बिल बकाया होने के चलते कनेक्शन काट दिया गया था। जिसे बार प्रधान अमित कादियान ने गंभीरता से लेते हुए 24 घंटे के अंदर ही बिजली शुरू करा दी। वही बार प्रधान अमित कादियान ने कहा कि 20 दिसंबर को उन्होंने एक बिल्डिंग का बिल करीब 18 लाख रुपये जमा करा दिया था। दूसरी बिल्डिंग का बिल जमा कराने का प्रोसेस चल रहा था। वकीलों को भी बकाया बिल भरने के लिए कहा गया था। प्रधान का कहना है कि बिजली निगम ने बिना किसी अग्रिम सूचना के बिल्डिंग का कनेक्शन काटा है। इससे बार की छवि को धूमिल करने का प्रयास किया गया है। जिला बार एसोसिएशन की नयी बिल्डिंग का बिना सुचना के बिजली कनैकशन कटने से वकीलो को हो रही परेशानी को बार प्रधान अमित कादियान ने अपनी निजी पूंजी से 6 लाख व बार फंड से 4 लाख रू देकर चालू करवा दिया. इससे वकीलो को बडी राहत मिली वही बार में बिजली विभाग की अचानक हुई कार्यवाही से बडा रोष है. वकीलो ने नाराजगी जताते हुए कहा कि बिजली विभाग को कनैकशन काटने से पहले सुचना देनी चाहिए थी. कई वकीलो ने कहा कि यह कारवाई बार प्रधान अमित कादियान की छवि को खराब कराने के लिए रची गयी साजिश का हिस्सा है. वहीं बार प्रधान अमित कादियान बोले कि बार मेरा परिवार है. किसी भी वकील का काम प्रभावित ना हो ये मेरी जिम्मेवारी है. इसलिए निजि कोष से पैसे जमा करवाकर जल्द कनैकशन चालू करवाया गया
TEAM VOICE OF PANIPAT