August 28, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaLatest NewsPanipatPANIPAT NEWSPolitics

HARYANA में इस दिन पंच और सरपंच पदों के डलेगे वोट

वायस ऑफ पानीपत(कुलवन्त सिंह):- 9 जुलाई को हरियाणा में पंचायती राज में उपचुनाव राज्य चुनाव आयोग  के निर्देशानुसार कराये जायेंगे। इसके अंतर्गत प्रदेश में  1958 पंच पदों और 18 सरपंच पदों के लिए उपचुनाव होंगे। बता दें कि पंचायत उपचुनाव को लेकर 21 से 26 जून तक नामांकन प्रक्रिया चली थी और 28 जून तक नाम वापस लिए गए। वहीं कई जगह पंच पदों के लिए सर्वसम्मति बन चुकी है। भिवानी के जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी रविंद्र दलाल ने जानकारी दी कि भिवानी जिले में 106 पंच पदों के लिए उपचुनाव होना था। जिनमें से 78 पदों पर निर्विरोध रूप से पंचों को चुन लिया गया है तथा 9 पंच पदों के लिए 9 जुलाई को चुनाव होना है। 20 पंच पदों के लिए कोई भी नामांकन दर्ज ना होने के चलते ये सीटें खाली रहेंगी।

9 जुलाई को उपचुनाव सुबह 7 बजे शुरू होगा जो कि शाम 6 बजे तक आयोजित किया जाएगा। चुनाव खत्म होने के बाद मौके पर ही परिणाम घोषित कर दिया जाएगा। चुनाव पूरी तरह से निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से करवाने के लिए जिला प्रशासन और पुलिस द्वारा समुचित व्यवस्था की गई है। चुनाव ड्यूटी के लिए अधिकारियों को भी निर्देश दिए गए हैं।

*पंचायत समिति के 5 सदस्यों के लिए भी चुनाव *

जानकारी के लिए आपको बता दें कि हरियाणा में ग्राम पंचायतों के अतिरिक्त पंचायत समिति के भी 5 पदों के लिए चुनाव होना है, जो हिसार, चरखी दादरी, रेवाड़ी, कैथल और यमुनानगर में हैय़ इसके अलावा फरीदाबाद और हिसार में जिला परिषद के 2 पदों के लिए भी चुनाव होने वाला है।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

RBI ने नियमों में किया बड़ा बदलाव, अब 5 लाख रुपये तक ट्रांसफर करें पैसा

Voice of Panipat

PANIPAT में रात 10 बजे के बाद डीजे व लाउडस्पीकर बजाने पर रहेगी पाबंदी- SP

Voice of Panipat

15 अगस्त को दिल्ली के ट्रैफिक रूट में रहेगा बदलाव, लाल किले के आसपास के क्षेत्र में आवाजाही पर रोक

Voice of Panipat