वायस ऑफ पानीपत:- रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने आज आम जनता के लिए बड़ा ऐलान किया है. अगर आप भी IMPS सर्विस का इस्तेमाल करते हैं तो अब आप एक दिन में 5 लाख रुपये तक का ट्रांजेक्शन कर सकेंगे. बता दें पहले ये लिमिट 2 लाख रुपये थी, जिसको आरबीआई ने आज बढ़ाकर 5 लाख कर दिया है. सरकार की आईएमपीएस सर्विस काफी फायदेमंद है. इस सर्विस की मदद से आप कहीं भी पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं. IMPS के अलावा ग्राहकों को NEFT और RTGS की भी सुविधा दी जाती है.

अगर आप आईएमपीएस के जरिए फंड ट्रांसफर करते हैं तो इसके लिए आपको कोई फीस नहीं देनी होती है. इसके अलावा आप 24 घंटे में किसी भी समय पैसे भेज सकते हैं. यानी टाइम की कोई पाबंदी नहीं है.

इस सर्विस का इस्तेमाल करने के लिए आपके पास में स्मार्टफोन होना जरूरी है. इसके अलावा आपके पास में मोबाइल बैंकिंग भी होना चाहिए. बिना मोबाइल बैंकिंग के आप पैसे ट्रांसफर नहीं कर पाएंगे. इसके अलावा पैसे ट्रांसफर करते समय आपको जिसे भी पैसे भेजने है उसकी पूरी डिटेल्ड जानकारी देनी होगी.
TEAM VOICE OF PANIPAT