30.2 C
Panipat
June 24, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipat

अब टमाटर के बाद प्याज के भी बढे़ दाम, पढ़िए कितना हुआ रेट

वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्य):- मौजूदा समय में महंगाई की मार आम व्यक्ति की जेब पर पड़ रही है। बाजार में टमाटर के रेटों में बेतहाशा बढ़ौतरी होने के बाद अब प्याज की कीमत लोगों के आंखों में आंसू ला रही है, जिससे आम लोग परेशान हो रहे हैं। वहीं रसोई घरों से इसके गायब होने से रसोई का तड़का भी अपना स्वाद खोता जा रहा था। 15 से 20 रुपए प्रति कि.ग्रा. बिकने वाला प्याज अब अपने भाव में उछाल लेते हुए 30 रुपए के आस-पास बिकने लगा है। अच्छी क्वालिटी का प्याज 40 रुपए सब्जी मार्कीट में रेहडिय़ों आदि पर बिक रहा है जबकि गलियों-मोहल्ले में लगी दुकानों में तो इसके रेट और भी ऊंचे भाव खाते दिख रहे हैं। दुकानदार का कहना है कि इसी रफ्तार से अगर टमाटर के बाद प्याज की कीमतें बढ़ती रही तो सोमवार तक 50 रुपए प्रति कि.ग्रा. के कहीं इसकी कीमत पार न पहुंच जाए इससे आम जनता पर और भारी पड़ेगा।

*सब्जियों की कीमतों में रिकार्ड उछाल, ‘आलू’ भी हुआ चालू*

वहीं बात अगर टमाटर व प्याज के इतर सब्जियों की करें तो इनमें चौखा उछाल आया है। साधारण आलू यहां सप्ताह पहले भर 10 से 15 रुपए प्रति कि.ग्रा. बिक रहा था मौजूदा समय में रेहड़ियों पर 20 रुपए प्रति कि.ग्रा. बिक रहा है। वहीं पहाड़ी आलू जिसकी अधिकतर डिमांड रहती है 25 से 30 रुपए प्रति कि.ग्रा. बिक रहा है। दूसरी ओर अन्य दैनिक भोगी सब्जियों के दाम भी अब आम जनता के बूते बाहर की बात होने लगे हैं।

TEAME VOICE OF PANIPAT

Related posts

सांसद संजय भाटिया ने खुली जीप सेक्टर 11-12 यूटर्न से निकालकर किया उद्घाटन, जाम से मिलेगी राहत

Voice of Panipat

पानीपत के ICICI Bank में लगाया गया मेडिकल कैंप

Voice of Panipat

CM मनोहर लाल करेंगे PM नरेंद्र मोदी से मुलाकात

Voice of Panipat