27.4 C
Panipat
September 22, 2023
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaIndia NewsLatest NewsPanipat

HARYANA में अब मिलावटखोरों पर कसेगा शिकंजा, 21 जिलो मे खुलेगी लैब

वायस ऑफ पानीपत(शालू मौर्य):- हरियाणा के 16 जिलों में मिनी लैब व 5 जिलों में बड़ी लीगल लैब जल्द बनाई जाएंगी…इनमें लोग 20 रुपए देकर खाद्य सामग्री की शुद्धता की जांच करा सकेंगे… इससे लोग मिलावटखोरों पर नजर रखते हुए उन पर शिकंजा कस सकेंगे… आपको बता दे कि करनाल में पहले से लीगल लैब स्थापित है… फूड एंड ड्रग डिपार्टमेंट ने नई लैब का प्रस्ताव बनाकर सरकार को भेज दिया है…. बता दे कि वहां से मंजूरी मिलते ही लैब खोलने का काम शुरू कर दिया जाएगा… जिलों में लैब शुरू होने पर लाेग खाद्य पदार्थों के सैंपल लेकर खुद जांच करा सकेंगे…

हालांकि, सैंपल रिपोर्ट को लेकर कोई कानूनी कार्यवाही नहीं कर पाएंगे… लेकिन, सैंपल फेल मिलता है या खाद्य सामग्री अशुद्ध मिलती है तो जिले में एफएसओ से संपर्क कर संबंधित प्रतिष्ठान यानी जहां से खाद्य सामग्री खरीदी थी, वहां कार्यवाही के लिए कह सकेंगे…ये लैब खुलने के बाद प्रदेश के सभी 22 जिलों में लैब हो जाएंगी…. 16 मिनी लैब आम आदमी के लिए ही रहेंगी… मिनी लैब में दो से तीन कर्मचारियों का स्टाफ होगा… वहीं, लीगल लैब में खाद्य सुरक्षा अधिकारी (एफएसओ) की ओर से लिए गए सैंपलों की जांच की जाएगी…

हालांकि, लीगल लैब में आम आदमी के लिए खाद्य सामग्री की जांच को लेकर अलग से डेस्क बनाने की योजना है… 45 में से सिर्फ 18 एफएसओ, इनमें 15 एमबीबीएस या वेटरनरी सर्जन : फूड एंड ड्रग डिपार्टमेंट के पास अभी स्टाफ की भारी कमी है…45 पदों के मुकाबले 18 एफएसओ काम कर रहे हैं… इनमें विभाग के एफएसओ की संख्या सिर्फ तीन है… बाकी एमबीबीएस और पशु चिकित्सकों को डेपुटेशन पर लगाया हुआ है… जो सैंपल भर रहे हैं। कुछ भर्तियां अटकी हुई हैं… अब नई लैब बनेगी तो कर्मचारियों की भी भर्ती होगी… दो लैब हैं, सालभर में 3500 सैंपल लिए जा रहे, रिपोर्ट में हो रही देरी : फूड एंड ड्रग डिपार्टमेंट की अभी दो लैब हैं…

*16 जिलों में मिनी और 5 में बड़ी लीगल लैब बनेंगी*

राज्य के पंचकूला, यमुनानगर, कैथल, कुरुक्षेत्र, पानीपत, सोनीपत, सिरसा, फतेहाबाद, जींद, भिवानी, रेवाड़ी, महेंद्रगढ़, नूंह, पलवल, चरखी दादरी, कैथल जिले में मिनी लैब खुलेंगी… वहीं, गुड़गांव, फरीदाबाद, अम्बाला, रोहतक, हिसार में बड़ी लीगल लैब बनेंगी… करनाल में पहले से लीगल लैब है… प्रत्येक मिनी लैब पर 20 से 25 लाख का खर्च आने का अनुमान है… बड़ी लीगल लैब पर खर्च करोड़ों रुपए में आएगा।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

इस जिले के 10 सरकारी सेकेंडरी स्कूलों को किया अपग्रेड, पढिए पूरी खबर

Voice of Panipat

क्यों मनाया जाता है 11 जुलाई  को विश्व जनसंख्या दिवस,पढ़िए

Voice of Panipat

सुनारिया जेल में पंजाब पुलिस ने 7 घंटे तक की राम रहीम से पूछताछ, पूछे कई सवाल

Voice of Panipat