वायस ऑफ पानीपत (सोनम):- पानीपत में एक ज्वेलर को ई-रिक्शा वाले ने आम खिलाकर लूट लिया.. ज्वेलर मसूरी से लौटने के बाद ई-रिक्शा में बैठकर घर जा रहा था.. रास्ते में ई-रिक्शा चालक ने ज्वेलर को आम खिलाते हुए कहा कि उसके बेटे का जन्मदिन है.. इसलिए वह मुंह मीठा कर ले..आम खाते ही ज्वेलर बेहोश हो गया…उसके बाद ई-रिक्शा वाले ने उसकी अंगूठियां और कड़ा लूट कर उसे सुनसान रास्ते पर फेंक कर वह फरार हो गया… होश में आने के बाद ज्वेलर ने राहगीरों के फोन से परिजनों को संपर्क किया… इसके बाद वह देर रात घर पहुंचा… फिर उसने शिकायत पुलिस को दी…
बताया जा रहा कि वह किशनपुरा शम्मी मोहता वाली गली का रहने वाला है… 29 जुलाई की शाम को वह अपने दोस्त राजू सहगल के साथ मसूरी से घूमकर वापस पानीपत लौटा… यहां से राजू अपनी स्कूटी पर सवार होकर घर चला गया था… वह ई-रिक्शा से किशनपुरा आने के लिए बैठा था… ई-रिक्शा वाले ने उसे गोहाना रोड पर उतार दिया… इसके बाद वह गोहाना मोड़ सरदाना अस्पताल के सामने से अपने घर जाने के लिए नीली ई-रिक्शा में सवार हुआ… उस ई-रिक्शा वाले ने कुछ दूरी पर जाकर एक रेहड़ी वाले से आम लिया…. इसके बाद उसने आम को काटा और एक हिस्सा उसे देते हुए कहा कि आज उसके बेटे का जन्मदिन है… इसलिए वह मुंह मीठा कर ले…
मुकेश का कहना है कि जैसे ही उसने आम खाया, वह बेहोश हो गया… रात 11:30 बजे उसे होश आया तो देखा कि वह अनाज मंडी मोड़ के पास सुनसान रास्ते पर झाड़ियों में पड़ा हुआ है… होश आने के बाद भी उसके दिमाग ने सही से काम नहीं किया…थोड़ा होश आया तो उसने हाथ देखा तो पता लगा कि उसके हाथ से 3 तोले वजनी 4 अंगूठियां और 5 तोले वजनी सोने का कड़ा गायब था… इसके बाद वह एक अंडे की रेहड़ी पर गया, जहां उसे कुछ युवक दिखाई दिए… उसने मदद मांगते हुए फोन करवाने को कहा… उनके फोन से उसने अपने भाई को कॉल की… इसके बाद रात को परिजन आए और उसे घर ले गए…
TEAM VOICE OF PANIPAT