31.8 C
Panipat
July 27, 2024
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipat

हरियाणा के 509 स्कूलों के बदले जाएगे नाम, शहीदों के नाम पर रखे जाएगें स्कूल के नाम

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- हरियाणा के 509 स्कूलों की आज पहचान बदल जाएगी.. इन स्कूलों को अब शहीदों के नाम से जाना जाएगा। सबसे ज्यादा रेवाड़ी जिले के 94 स्कूलों के नाम बदले जाएंगे.. डिप्टी CM दुष्यंत चौटाला ने पिछले साल जम्मू में शहीद हुए निशांत मलिक के नाम पर हांसी क्षेत्र के ढंढेरी गांव के स्कूल का नाम बदलवा दिया था..आज 14 अगस्त की मध्यरात्रि से राज्य सरकार के शिक्षा विभाग के सभी रिकॉर्ड में और वेबसाइट पर इन सरकारी स्कूलों का नामकरण बदलकर शहीदों के नाम पर हो जाएगा..

15 अगस्त 2022 को हांसी क्षेत्र के ढंढेरी गांव के निशांत मलिक जम्मू कश्मीर में शहीद हुए.. डिप्टी CM शहीद के घर उनके गांव ढंढेरी गए। उसी दिन शाम तक गांव के स्कूल के बोर्ड पर नया नाम लिखवा दिया था.. इसके बाद कई अन्य अवसरों पर उप-मुख्यमंत्री और सरकार की तरफ से कई गांवों में स्कूलों के नाम वहां के शहीदों के नाम पर रखे जाने की घोषणा की..

राज्य के 358 हाई या सीनियर सेकेंडरी स्कूल और 151 मिडिल या प्राइमरी स्कूलों के नाम उन गांवों के बहादुर जवानों के नाम पर होंगे, जिन्होंने देश के लिए सर्वोत्तम बलिदान दिया.. इनमें सबसे ज्यादा रेवाड़ी जिले के 94, भिवानी जिले के 85 और जींद जिले के 61 स्कूल शामिल हैं..

पलवल जिले में 38, रोहतक में 36, चरखी दादरी में 28, झज्जर में 28, गुरुग्राम में 25, कैथल में 21, महेंद्रगढ़ में 16, हिसार में 13 और फतेहाबाद में 10 स्कूलों के नाम शहीदों के नाम पर रखे गए हैं..अंबाला, फरीदाबाद, कुरुक्षेत्र, सोनीपत में 8-8, यमुनानगर, पंचकूला, पानीपत में 5-5, सिरसा में 4, करनाल में 2 और नूंह जिले में 1 सरकारी स्कूल का नाम शहीद के नाम पर होगा..

डिप्टी CM दुष्यंत चौटाला ने कहा कि शहीदों का देश के लिए बलिदान और उनके परिवारों का राष्ट्रसेवा में योगदान अतुलनीय है और देश उनका कर्ज़ कभी नहीं चुका सकता.. दुष्यंत चौटाला ने कहा कि 509 सरकारी स्कूलों के नए नामकरण को 15 अगस्त को सभी जगह सरकारी रिकॉर्ड में अपडेट कर दिया जाएगा और भविष्य में सभी सूचनापट्ट और सरकारी दस्तावेजों में यही नए नाम लिखे जाएंगे..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

हरियाणा में jjp को बड़ा झटका, महासचिव श्याम सुंदर सभरवाल ने छोड़ी पार्टी

Voice of Panipat

दिनदहाड़े पहलवान को गोलियो से किया छलनी, युवक को मारी 8 गोलिया

Voice of Panipat

महिला कांस्टेबल ने हारी कोरोना से जंग, दो दिन पहले हुई थी कोरोना पॉजीटिव

Voice of Panipat