35 C
Panipat
June 13, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsPanipat

पानीपत मे हुआ बड़ा हादसा ,दो की मौत ,कार चालक फरार 

वॉयस ऑफ़ पानीपत कुलवन्त सिंह :- दिल्‍ली चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर तेज गति से दौड़ती डिजायर कार ने दो 2 बाइक सवारों को कुचल दिया। हादसा इतना भीषण था कि बाइक पूरी तरह से क्षतिग्रस्‍त हो गई। डिजायर  कार भी आगे से क्षतिग्रस्‍त हुई। मौके पर ही दो लोगों की मौत हो गई ,जबकि गंभीर रूप से घायल 1 को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। एयर बैग खुलने से कार चालक की जान बच गई। घटना के बाद जीटी रोड पर जाम लग गया।कार चालक वहाँ से मोके का फायदा उठाकर फरार हो गए।

उनकी कार की ओवरस्पीड ने दो परिवारों का घर उजाड़ दिया।एक व्यकित जोगिंदर जो 37 साल का गॉव बडौली का रहने वाला था वो अपनी माँ का इकलौता बेटा था उसके 2 बच्चे है और वो रेलवेकर्मचारी था सुबह 7. 30 बजे वो घर से निकला था लेकिन जैसे ही वो असन्ध पुल की तरफ मुड़ा तो पीछे से मारुति डिजायर कार ने उसे जोरदार टक्कर मार दी और उसकी मौत हो गयी,वही दूसरा मृतक अमरभवन चौक का रहने वाला प्रदीप भारद्वाज है जो मंदिर का पुजारी था किसी काम से वो भी उसी रास्ते से जा रहे थे लेकिन इस हादसे में उनकी भी जान चली गयी।वही हादसे के बाद मौके पर पुलिस पहुची और दोनों के शवों को पोस्टमार्टम हाउस में रखवाया गया।फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है लेकिन इस हादसे से  दो परिवारों में मातम का माहौल है।तो वयस ऑफ पानीपत आपसे यही अपील करता है कि अगर आप वाहन चला रहे है तो उसकी गति को धीमा करके चलाये क्योकि दुर्घटना से देर भली है।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

काफी दिनों से मकान था बंद , पड़ोसियों को मौके पर बुलानी पड़ी डायल 112 , पानीपत का मामला

Voice of Panipat

UPI और PPI में क्या है अंतर, जानिए कैसे होता है इस्तेमाल

Voice of Panipat

HARYANA:- सरकार व किसानों की बातचीत आज, दिल्ली कूच या निकलेगा समाधान !

Voice of Panipat