26 C
Panipat
August 29, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsLatest News

डी० ए० वी० पुलिस पब्लिक स्कूल में नन्हे-मुन्नों ने मनाया हर्षोल्लास से ग्रेजुएशन डे

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- डी० ए० वी० पुलिस पब्लिक स्कूल में शनिवार को यू० के० जी० कक्षा के छात्रों के लिए ग्रेजुएशन डे का आयोजन किया गया। इस उपलक्ष्य पर प्रथम श्रेणी की स्नातक शिक्षा उत्तीर्ण करने वाले विद्यार्थियों के अभिभावकों को आमंत्रित किया गया। किंडर गार्टन विंग की अध्यापिकाओं ने नन्हे-मुन्नों को स्नातक डिग्री देने हेतु एवं उनके अभिभावकों के स्वागत के लिए विभिन्न आयोजन किए।

दीप प्रज्ज्वलन एवं सरस्वती माँ की वंदना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।स्कूल की प्रधानाचार्या अनुपमा सिन्हा जी ने कार्यक्रम का हिस्सा बनने वाले सभी अभिभावकों का हार्दिक अभिनंदन किया।तत्पश्चात अभिभावकों ने नन्हे-मुन्नों द्वारा प्रस्तुत रंगारंग कार्यक्रम का आनंद उठाया। कार्यक्रम का आधार ‘कार्टून वर्ल्ड’ रखा गया जिसके अंतर्गत नन्हे-मुन्नों ने अपने पसंदीदा कार्टूनों बार्बी डॉल, मिकी माउस, गमी बेयर, रूबी डॉग और छोटा भीम आदि के रूप में सभी अभिभावकों एवं अध्यापकों को फेयरीलैंड की सैर करवाई और सभी की वाह-वाही लूटी। सभी ने बच्चों के कार्यक्रम एवं स्कूल की कार्यप्रणाली की खूब सराहना की।

स्कूल की प्रधानाचार्या अनुपमा सिन्हा जी ने कहा इस कार्यक्रम को आयोजित करने का हमारा उद्देश्य यह था कि आरंभ से ही शिक्षा के मूलभूत आधार के प्रति अभिभावकों को जागरूक किया जाए और अभिभावक एवं अध्यापक एक-दूसरे के विचारों को जानकर छोटे-छोटे बच्चों का आधार मज़बूत बना पाएँ। अनुपमा सिन्हा जी ने सभी अभिभावकों और छात्रों का इस अवसर को सफल बनाने के लिए धन्यवाद किया और कहा कि हम बच्चों को आगे बढ़ाने के लिए जो भी आवश्यक कदम है उसका प्रयोग कर रहे हैं, जिससे छात्रों का सर्वांगीण विकास हो सके और हमारे बच्चे आगे चलकर समाज को नई राह दिखा सकें।

उन्होंने कहा कि हम बच्चों के अन्दर छिपी हुई प्रतिभा को बाहर लाने में विश्वास करते हैं, यही कारण है कि हम बच्चों की सूक्ष्म गतिविधियों का बारीकी से निरीक्षण करते हैं, जिससे हमारे बच्चे आगे चलकर देश के सच्चे सपूत बन सकें। अंत में प्रधानाचार्या अनुपमा सिन्हा जी ने सभी बच्चों को प्रथम श्रेणी की स्नातक डिग्री एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित किया और प्रथम कक्षा में प्रवेश पाने हेतु शुभकामनाएँ दी। सभी सुपरवाइजरी हैड अमिता सिंह, नीलम शर्मा, प्रवीन शर्मा, मंजू गुप्ता एवं सभी अध्यापकगण कार्यक्रम के दौरान मौजूद रहे।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर टीम इंडिया ने 13वां ICC मैच जीता

Voice of Panipat

नूंह हिंसा पर गृहमंत्री विज का बड़ा खुलासा

Voice of Panipat

लड़ रहे थे दो सांड, सामने से आ रहे बुजुर्ग को पटका, हुई मौत

Voice of Panipat