29 C
Panipat
March 19, 2024
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCrimeHaryanaHaryana CrimeLatest NewsPanipat Crime

गृहक्लेश के चलते पति को आया गुस्सा, पति ने कर दी पत्नी की ह*त्या, अब हुई उम्रकैद की सजा

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- पानीपत कोर्ट ने पत्नी के हत्यारे दोषी को उम्रकैद की सजा सुनाई है. दोषी ने 13 सितंबर 2019 को गृह कलह में पत्नी की ईंट मारकर हत्या की थी। जिला न्यायवादी राजेश कुमार चौधरी ने बताया कि दोषी पर अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायधीश अजय वर्मा ने 25 हजार रुपए जुर्माना भी लगाया है। जुर्माना न भरने पर दोषी को छह माह की अतिरिक्त जेल काटनी होगी। तीन साल चली मामले की सुनवाई के बाद अदालत ने अपना फैसला सुनाया है।

13 सितंबर को गांव बापौली में राजू का उसकी पत्नी मंजू के साथ झगड़ा हो गया था। झगड़े में राजू ने ईंट से अपनी पत्नी के सिर पर कई वार किए। इसमें मंजू की मौके पर ही मौत हो गई थी। राजू वारदात के बाद वहां से फरार हो गया। पड़ोसियों ने इसकी सूचना बापौली थाना पुलिस को दी। पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया और FSL टीम को भी बुलाया था। FSL ने यहां से साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने मंजू के पिता ओमप्रकाश की शिकायत पर आरोपी राजू पर केस दर्ज कर लिया था। पुलिस ने अगले ही दिन राजू को गिरफ्तार कर लिया। उसकी निशानदेही पर मंदिर के पास से वारदात में इस्तेमाल ईंट भी बरामद की गई। आरोपी राजू ने फर्द इंसाफ में अपना गुनाह कबूल लिया। इस मामले में मुख्य गवाह मंजू के पिता ओमप्रकाश को बनाया गया था।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर भी हुए कोरोना संक्रमित, ट्वीट कर दी जानकारी

Voice of Panipat

पंचतत्व में विलीन हुए बप्पी दा, अंतिम विदाई में पहुंची कई फिल्मी हस्तियां

Voice of Panipat

योजना के तहत विधवा को दिया फ्लैट दिलाने का झांसा, फिर किया दुष्कर्म, मामला दर्ज

Voice of Panipat