36.4 C
Panipat
July 12, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCrimeHaryanaHaryana CrimeLatest NewsPanipat CrimePANIPAT NEWS

PANIPAT:- पत्नी की ह*त्या करने वाला पति गिरफ्तार, शराब पीने से मना करती थी पत्नी तो कर दी ह* त्या

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- थाना सदर क्षेत्र के अंतर्गत बाबरपुर में स्थित रेलवे के क्वार्टर में बीती 10 मार्च को हुई महिला की हत्या के मामले में आरोपी पति को थाना सदर पुलिस ने सोमवार को मध्य प्रदेश के दमोह जिला के बटियागढ़ से गिरफ्तार कर लिया है। थाना सदर प्रभारी सब इंस्पेक्टर रामनिवास ने बताया कि पूछताछ में आरोपी अजय पुत्र पूरे निवासी मोठा दमोह मध्य प्रदेश ने पत्नी बैजयंती की हत्या की वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। आरोपी से पूछताछ में खुलासा हुआ वह और उसकी पत्नी पिछले 7/8 महीने से बाबरपुर रेलवे स्टेशन पर ठेकेदार के पास काम कर रहे थे और वही रेलवे के खाली क्वार्टर में रहते थे। उसको शराब पीने की लत है पत्नी बैजयंती इसका विरोध करती थी। इसकी वजह से दोनों के बीच कहासुनी भी होती थी। 8 मार्च फाग के दिन उसने शराब पी ली तो पत्नी इससे नाराज होकर छोड़कर जाने की बात कहने लगी। 9 मार्च को फिर से दोनों के बीच में कहासूनी शुरू हो गई। देर रात उसने पत्नी बैजयंती की सोते समय हाथ से गला व मुंह दबाकर हत्या कर दी और अपना सामान लेकर फरार हो गया था।

सब इंस्पेक्टर रामनिवास ने बताया कि गहनता से पूछताछ करने के लिए पुलिस टीम ने आरोपी अजय को आज माननीय न्यायालय में पेश कर 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया।

*ठेकेदार की शिकायत पर हत्या का मुकदमा दर्ज है;*

थाना सदर में राजेंद्र पुत्र रणसिंह निवासी निजामपुर ने शिकायत देकर बताया था कि वह रेलवे विभाग में ठेकेदार है। बाबरपुर रेलवे स्टेशन पर रिपेयरिंग का काम चला हुआ है। उसके पास मध्य प्रदेश के दमोह जिला के गांव मोठा निवासी अजय व उसकी पत्नी बैजयंती बाई लेबर के रूप में काम करते थे। वह बाबरपुर में रेलवे के खाली क्वार्टर में ही रहते थे। होली से दो दिन पहले अजय व बैजयंती रेलवे स्टेश पर काम कर रहे थे। जिस दौरान अजय किसी बात पर अपनी पत्नी बैजयंती को बार बार मारने की धमकी दे रहा था। उसने अजय को समझाया तो वह मान गया। साय के समय छुट्टी होने पर सारी लेबर घर चली गई थी। अजय व बैजयंती उसके बाद काम पर नही आए।
शिकायत में राजेंद्र ने बताया था कि वह भी अपने नीजी काम से बाहर चला गया था। वापिस आने पर उसे पता चला की होली फाग के दौरान बैजयंती की मौत हो गई। उसको पूरा शक है कि अजय ने ही अपनी पत्नी बैजयंती की हत्या की है। अजय काम पर भी नही आया है जो भागा हुआ है। राजेंद्र की शिकायत पर आरोपी अजय के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 के तहत थाना सदर में मुकदमा दर्ज कर पुलिस टीम ने आरोपी की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे। 

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

अरविंद केजरीवाल की जगह ले सकती है उनकी पत्नी सुनीता, अगले 48 घटें के अंदर दिल्ली में हो सकता है बड़ा फेरबदल

Voice of Panipat

पानीपत:- घर में चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

Voice of Panipat

अगर ब्लड शुगर से हैं परेशान तो खाएं भिंडी, तेजी से कम होगा लेवल!

Voice of Panipat