October 5, 2024
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsLatest NewsPANIPAT NEWS

विधायक को थप्पड़ मारने के मामले मे महिला सहित 50 पर केस दर्ज, पढ़िए

वायस ऑफ पानीपत ( ब्यूरो):- हरियाणा के कैथल में जजपा विधायक ईश्वर सिंह को थप्पड़ मारने के मामले में पुलिस ने महिला और पूर्व सरपंच सहित 50 से अ​धिक ग्रामीणों के ​खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। विधायक जहां महिला और ग्रामीणों को माफ करने का दावा कर चुके हैं, वहीं अब उनके सुरक्षा कर्मी की ​शिकायत पर SC/ST एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है। एससी एसटी आयोग ने भी इस पर कल संज्ञान लेकर डीजीपी को कार्रवाई को कहा था। भाटिया गांव में विधायक ईश्वर सिंह का ग्रामीणों ने विरोध किया था। इसके कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं। एक में जहां बुजुर्ग महिला विधायक को थप्पड़ मार रही है, वहीं दूसरे में ग्रामीण उनके साथ धक्का मुक्की कर रहे हैं। तीसरे वायरल वीडियो में MLA ईश्वर सिंह को जमीन पर बैठाया गया है। FIR में इन सब बातों का जिक्र किया गया है।

कैथल के गुहला थाना में दी ​शिकायत में EHC सुरेश कुमार ने बताया कि वह गुहला के विधायक ईश्वर सिंह का गनमैन तैनात है। 12 जुलाई को विधायक ईश्वर सिंह बाढ़ के संबंध में बचाव कार्यों की जानकारी लेने के लिए गांव भाटिया गए थे। वह भी उनके साथ था। इसके अलावा हरियाणा डेयरी विकास के चेयरमैन रणधीर सिंह व उनका गनमैन EHC सतपाल भी मौजूद थे। शाम 4 बजे गांव भाटिया में जब बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा करने पहुंचे तो पूर्व नियोजित योजना अनुसार आपराधिक षडयंत्र के तहत गांव के पूर्व सरपंच पोला पूर्व सरपंच पाला नंबरदार, हरपाल सिंह उर्फ ज्ञानी, करण, ज्ञान सिंह कांबोज, रानी कौर, मिक्का, स्वर्ण सिंह सहित 50 से 60 अन्य लोगों ने विधायक को घेर लिया व उनका रास्ता रोका।

विधायक साहब के साथ गाली गलौज शुरू कर दी व अपमानित करने के लिए जबरदस्ती नीचे जमीन पर बैठा दिया। उसके बाद जब विधायक खडे़ हुए तो महिला रानी देवी ने जाति सूचक शब्दों को प्रयोग करते हुए विधायक को थप्पड़ मारा। विधायक को घेरे रखा और निकलने नहीं दिया। इसके बाद वे किसी तरह से वहां से निकले। गुहला थाना प्रभारी सुरेश कुमार ने बताया कि विधायक के गनमैन की ​शिकायत पर पूर्व सरपंच व रानी देवी सहित 50 से 60 ग्रामीणों के ​खिलाफ केस दर्ज कर दिया है। इसमें आगामी कार्रवाई की जा रही है

दूसरा वीडियो आया सामने

हरियाणा के कैथल जिले के गुहला से जजपा विधायक के साथ हुए थप्पड़ कांड के बाद विरोध का एक और वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में भी ग्रामीण विधायक का विरोध करते हुए दिखाई दे रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह वीडियो महिला द्वारा मारे गए थप्पड़ से पहले गांव भाटिया में ग्रामीणों द्वारा किए जा रहे विरोध का है। वीडियो में ग्रामीण पहले तो विधायक के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं। इसके बाद उन्हें जमीन पर बैठा लेते है। इस दौरान उनके साथ उनके पुत्र हरियाणा डायरी विकास संघ के चेयरमैन रणधीर भी हैं। बता दें कि गुहला में बाढ़ के हालात बने हुए हैं। अब तो पानी चीका शहरी क्षेत्र तक पहुंच गया है। इसे देखने के लिए विधायक गांवों में पहुंच रहे हैं। वहीं गांवों में उनका विरोध भी हो रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि विधायक दुख की घड़ी में उनका साथ न देकर उन्हें गलत बोलते हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि उन्होंने नदी के बहाव को रोकने के लिए मशीनों की मदद मांगी, लेकिन विधायक ने 2 दिन तक उनकी कोई सुध नहीं ली। इस मामले में विधायक ईश्वर सिंह ने कहा कि वह अपना फर्ज निभा रहे हैं।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

अगर बुखार नही उतर रहा तो करे इन पत्तियों को डाइट में शामिल

Voice of Panipat

प्रदेश में अब पासपोर्ट वेरिफिकेशन हुआ पेपरलैस, हर माह बचेगे करीब 50 हजार ए-4 साइज पेपर

Voice of Panipat

डिलीवरी बॉय ने 7 एप्पल फोन निकाल डिब्बों में रखे नकली माेबाइल, केस दर्ज

Voice of Panipat