वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- हरियाणा में जल्द ही 5 नए जिले बन सकते हैं.. इसको लेकर कैबिनेट की सब कमेटी की चर्चा पूरी होने के बाद मुहर लग गई है… अगले हफ्ते सब कमेटी की अंतिम बैठक होगी, जिसमें नए जिलों के निर्माण की अंतिम रिपोर्ट तैयार कर सरकार को भेज दी जाएगी..

प्रदेश में अभी 22 जिले हैं.. जिन नए जिलों को बनाने की तैयारी है, उनमें हिसार का हांसी, सिरसा का डबवाली, करनाल का असंध, जींद का सफीदों और सोनीपत का गोहाना शामिल है.. इनमें हांसी और डबवाली पहले ही पुलिस जिले बनाए जा चुके हैं… इसके अलावा गुरुग्राम के मानेसर को भी जिला बनाने की मांग उठी है.. हालांकि इसके पूरे दस्तावेज न पहुंचने से इस पर अगली बैठक में फैसला लिया जाएगा.. इसके अलावा प्रदेश में नए डिवीजन, सब डिवीजन और तहसीलों के प्रस्ताव पर भी इसी मीटिंग में चर्चा होगी… हरियाणा के ग्रामीण विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने कहा है कि प्रदेश में नए जिले बनाने को लेकर अगले सप्ताह तक रिपोर्ट फाइनल कर ली जाएगी… नए जिलों को लेकर काफी हद तक मंथन पूरा हो चुका है… अगली बैठक में रिपोर्ट तैयार कर सरकार को मंजूरी के लिए भेज दी जाएगी…

TEAM VOICE OF PANIPAT