31.8 C
Panipat
July 27, 2024
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryana

हरियाणा के सीएम मनोहर लाल कोरोना से हुए ठीक, 10 दिन एकांतवास में रहेंगे

वायस आफॅ पानीपत (कुलवन्त सिंह)- हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर कोरोना वायरस को मात देकर पूरी तरह से ठीक हो गए हैं. सीएम खट्टर 14 सितंबर को हेलिकॉप्टर से चंडीगढ़ अपने निवास स्थान पर पहुंचे. सीएम खट्टर को 10 सितंबर को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल से छुट्टी दी गई थी. इसके बाद मनोहर लाल खट्टर तीन दिनों तक गुरुग्राम में राज्य सरकार के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में ठहरे थे. यहां से सीएम सोमवार को हेलिकॉप्टर के जरिए चंडीगढ़ पहुंचे. खबर है कि सीएम कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए अभी कुछ दिनों तक घर में ही एकांतवास में रहेंगे. 

चंडीगढ़ रवाना होने से पहले सीएम ने पत्रकारों से बात की. उन्होंने कहा कि हमें कोरोना से डरना नहीं है, बल्कि सतर्क रहना है. इस महामारी को हराने के लिए सतर्कता बरतनी बहुत आवश्यक है. सीएम ने कहा कि कोरोना से सजग रहे, और इसका लक्षण दिखने पर तुरंत चिकित्सकों की सहायता लें. सीएम ने कहा कि वे अभी 10 दिनों तक होम क्वारनटीन रहेंगे. इस दौरान सीएम जरूरी कार्यों को भी देखेंगे, लेकिन वह शारीरिक रूप से किसी के संपर्क में नहीं आएंगे. 

बता दें कि सीएम मनोहर लाल खट्टर 24 अगस्त को कोरोना पॉजिटिव मिले थे। इसके बाद उन्हें रात में ही गुड़गांव के मेदांता अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया था। वहां उनका उपचार चला और 10 सितंबर को उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई तो छुट्टी दे दी गई थी लेकिन डॉक्टरों ने होम आइसोलेशन की सलाह दी थी। इस वजह से सीएम गुड़गांव में ही रह रहे थे।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

हरियाणा में फिर से बढ़ी सख्ती, अब 8 जिले और हुए रेड जोन में, पढिए क्या लगी पाबंदियां

Voice of Panipat

HARYANA:- युवाओं की हो गई बल्ले-बल्ले, जल्द होगी 50 हजार पदों पर भर्तिया

Voice of Panipat

मां ने दूसरे युवक संग रचाई शादी, तो अंजाम भुगतना पड़ा बेटी को, पढिए क्या है पूरा मामला

Voice of Panipat