31.8 C
Panipat
July 27, 2024
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsPanipat

धान की सरकारी खरीद को 10 दिन के लिए किया स्थगित, पढिए खबर.

वायस ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्मा)- जानकारी के मुताबिक हरियाणा और पंजाब में धान की सरकारी खरीद 10 दिन के लिए स्थगित कर दी गई है। भारतीय खाद्य निगम के इन दोनों राज्यों में धान की खरीद स्थगित करने के अनुरोध के बाद केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं आपूर्ति वितरण मंत्रालय ने पत्र जारी कर हरियाणा व पंजाब में धान की सरकारी खरीद स्थगित करने के आदेश दिए हैं। पहले यह खरीद एक अक्टूबर से आरंभ होनी थी, मगर अब धान की सरकारी खरीद 11 अक्टूबर से आरंभ हो सकेगी।

मंत्रालय के अंडर सेक्रेटरी जय प्रकाश की ओर से हरियाणा व पंजाब राज्यों के खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिवों को पत्र भेजकर कहा गया है कि इन दोनों राज्यों में हाल ही में हुई भारी बारिश के कारण धान की परिपक्वता में देरी हुई है और नमी की मात्रा भी बढ़ सकती है। इसलिए किसानों के हित को ध्यान में रखते हुए और किसी प्रकार की असुविधा से बचने के लिए यह निर्णय लिया गया है कि 10 अक्टूबर तक धान की खरीद स्थगित रखी जाए तथा 11 अक्टूबर से इसे आरंभ किया जाए।

केंद्र सरकार ने दोनों राज्यों को स्पष्ट किया है कि धान की सरकारी खरीद एमएसपी पर ही होगी। दोनों राज्यों को कहा गया है कि भारतीय खाद्य निगम अधिक नमी वाला धान नहीं उठाएगी। इसलिए दोनों राज्य अपनी एजेंसियों को पहले से आ चुके धान को सुखाने की सलाह दें और आगे की उपज भी उचित ढंग से सुखाने के बाद ही मंडी में लाई जाए। सभी एजेंसियां अपनी मशीनरी को तैयार करें और धान की खरीद के लिए आवश्यक कार्यवाही अमल में लाएं।

हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला और खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी ने धान की खरीद 11 अक्टूबर से शुरू होने की पुष्टि की है। दूसरी तरफ भाकियू के प्रदेश अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी ने कहा कि यदि सरकार ने एक अक्टूबर से धान की सरकारी खरीद आरंभ नहीं की तो इसके विरोध में दो अक्टूबर से भाजपा के सांसदों व विधायकों का घेराव किया जाएगा तथा उन्हें अपने घरों से नहीं निकलने दिया जाएगा। बता दें कि राज्य सरकार ने एक अक्टूबर से धान की सरकारी खरीद की प्रक्रिया शुरू करने की पूरी तैयारी कर रखी थी, लेकिन केंद्र सरकार के निर्देश आने के बाद इसे अब स्थगित कर दिया गया है।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

सर्दियों में जुकाम-खांसी से राहत दिलाएगा घी, ऐसे करें उपयोग

Voice of Panipat

CM ने दी HTET को उम्रभर के लिए मान्यता

Voice of Panipat

HARYANA पुलिस के SHO को किया सस्पेंड, पढिए क्या है पूरा मामला

Voice of Panipat