18.5 C
Panipat
December 1, 2023
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsIndia NewsLatest News

दिवाली से पहले सोने और चांदी के दामों में तेजी, जानें आज के Price

वायस ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्मा):- फेस्टिव सीजन शुरू होते ही देश भर में गोल्ड की मांग अचानक से बढ़ जाती है. लोग धनतेरस और दिवाली के खास मौकों पर गोल्ड खरीदना नहीं भूलते हैं. ऐसे में फेस्टिव सीजन के कारण मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर दिसंबर वायदा गोल्ड फ्यूचर में 0.88 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी जा रही है. यह 423 रुपये की भारी बढ़त के साथ 48,220 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. सोने के प्राइस में आज बढ़ोतरी दर्ज की गई है. वहीं, पिछले कारोबारी दिन में सोना 47,797 प्रति 10 ग्राम के लेवल पर बंद हुआ था.

आपको बता दें कि चांदी 66,000 प्रति रुपये प्रति किलोग्राम के लेवल पर है. पिछले कारोबारी दिन में यह 65,600  प्रति रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रहा था. वहीं सर्राफा बाजार की बात करें तो सोना 24 कैरेट सोना का दाम 47,760 रुपये पर है. इसमें 100 रुपये की तेजी देखी गई है. वहीं पिछले करोबारी दिन में इसका प्राइस 47,660 था.

आप सोने की कीमत अपने घर बैठे भी चेक कर सकते हैं. इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक आप सिर्फ 8955664433 नंबर पर मिस्ड कॉल देकर प्राइस चेक कर सकते हैं. आप जिस नंबर से मैसेज करते हैं उसी नंबर पर आपके मैसेज आ जाएगा. इस तरह आप घर बैठे सोने के लेटेस्ट रेट जान लेंगे.

आपको बता दें कि कई मार्केट एक्सपर्ट्स का यह मानना है कि दिवाली से दिसंबर तक सोने की कीमतों में तेजी देखने को मिल सकती है. इस दौरान सोने की कीमतें 57 हजार से लेकर 60 हजार तक जा सकती हैं. वहीं चांदी की किमतों में भी तेजी देखने को मिलेगी. चांदी की किमतें 76,000 से 82,000 रुपये प्रति किलो तक पहुंचने की उम्मीद है. सोने के दाम में बढ़ोतरी का सबसे बड़ा कारण एक्सपर्ट्स सोने की बढ़ती मांग को ही मानते हैं.

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

पानीपत में घरों में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाला 1 आरोपी गिरफ्तार

Voice of Panipat

कोरोना ने शिक्षा स्तर को दिया नया बदलाव, डिजिटल पढ़ाई पर क्यों रहेगा ज्यादा जोर,जानिए

Voice of Panipat

हरियाणा में खुले स्‍कूल, जानें क्‍या हैं Guidelines

Voice of Panipat