वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- बाइक चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह के चार सदस्य काबू , चोरीशुदा 6 बाइक व एक एक्टिवा बरामद । पकडे गए आरोपितो की पहचान खालिद निवासी विधानंद कालोनी पानीपत,सुरज निवासी दुधली सहारनपुर यूपी हाल विकास नगर,आकाश सागर निवासी खजुरिया बदायु यूपी हाल कृष्णा गार्डन व मोहेडू उर्फ मोहर सिंह निवासी डिडावली मुजफरनगर यूपी के रुप मे हुई ।
चौंकी सैक्टर-11/12 प्रभारी सब इंस्पेक्टर जयबीर ने बताया कि चौंकी सैक्टर-11/12 पुलिस की एक टीम सोमवार को मुख्य सिपाही ऋषि प्रकाश के नेतृत्व मे गस्त के दौरान जीटी रोड पर मौजूद थी । टीम को गुप्त सुचना मिली कि एक संदिग्ध किस्म का बाइक सवार युवक चोरीशुदा बाइक को बेचने की फिराक मे मितल मैगा मॉल के पास घुम रहा है । सुचना के आधार पर पुलिस टीम द्वारा मौके पर दंबिश दे आरोपित युवक को बाइक सहित काबू कर नामपता पुछा तो युवक ने अपनी पहचान खालिद पुत्र रफा निवासी विधानंद कालोनी पानीपत के रुप मे बताई । पुलिस टीम द्वारा युवक से उक्त बाइक के कागजात पेश करने बारे कहा गया परंतु आरोपित युवक आना-कानी करने लगा । गहनता से पुछताछ करने पर आरोपित युवक ने उक्त बाइक को 18 अगस्त को राज ओवरसीज प्लाट नम्बर 11-12 सैक्टर-25 पार्ट-2 की पार्किंग से चोरी करने बारे स्वीकारा ।

सब इंस्पेक्टर जयबीर ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि चोरी की उक्त वारदात बारे थाना चांदनी बाग मे रवि निवासी फरीदपुर करनाल की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है । रवि ने थाना चांदनी बाग पुलिस को दी शिकायत मे बताया था कि वह राज ओवरसीज कंपनी प्लाट नम्बर 11-12 सैक्टर 25 पार्ट 2 मे नौकरी करता है ।18 अगस्त को वह राज ओवरसीज कंपनी मे ड्यूटी पर अपनी बाइक स्पलैण्डर प्लस पर सवार होकर आया था । उसने बाइक को राज ओवरसीज प्लाट नम्बर 11-12 सैक्टर-25 पार्ट-2 की पार्किंग मे खड़ी की थी । जब वह दोपहर मे किसी काम के लिये बाहर निकला तो उसे बाइक वहां नही मिली । सब इंस्पेक्टर जयबीर ने बताया कि आरोपित से गहनता से पुछताछ करने व अन्य वारदातो का पता लगाने के लिए आरोपित खालिद को माननीय न्यायालय मे पेश कर 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया था । आरोपित खालिद से खुलासा हुआ कि उसने अपने अन्य तीन साथियो के साथ मिलकर उक्त बाइक चोरी की वारदातो को अंजाम दिया था । आरोपिति खालिद की निशानदेही पर तीनो आरोपित सुरज निवासी दुधली सहारनपुर यूपी हाल विकास नगर,आकाश सागर निवासी खजुरिया बदायु यूपी हाल कृष्णा गार्डन व मोहेडू उर्फ मोहर सिंह निवासी डिडावली मुजफरनगर यूपी को सनोली रोड से काबू किया । चारो आरोपितो से चोरीशुदा कुल 6 बाइक व 1चोरीशुदा एक्टिवा बरामद कर माननीय न्यायालय मे पेश कर न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया ।
पुलिस पुछताछ के दौरान आरोपितो से 6 अन्य वारदातो का खुलासा हुआ ।
1 आरोपितो ने अगस्त माह मे जी.टी रोड के पास स्थित स्टेट बैंक के पास से स्पलैंडर प्लस बाइक चोरी की । चोरी की उक्त वारदात बारे थाना शहर मे राहूल निवासी मुजफ्फरनगर यूपी की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है ।
( चोरीशुदा बाईक बरामद )
2 आरोपित ने अप्रैल माह मे महबीर कालनी मे स्थित विवेक हैण्डलूम फैक्टरी के बाहर से बाइक चोरी की । चोरी की उक्त वारदात बारे थाना शहर मे आलम निवासी जनकपुर पश्चिम बंगाल हाल शास्त्री कालोनी पानीपत की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है । ( चोरीशुदा बाईक बरामद )
3 आरोपितो ने 17 अगस्त को रेड लाइट के पास पुल के निचे से बाइक चोरी की । बाइक चोरी की उक्त वारदात बारे थाना शहर मे सत्यवान निवासी पुलिस लाईन पानीपत की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है । ( चोरीशुदा बाईक बरामद )
4 आरोपितो ने जूलाई माह मे कटारिया कालोनी से 1 एक्टिवा चोरी की । एक्टिवा चोरी की उक्त वारदात बारे चांदनी बाग मे चन्द्र अरोडा निवासी करारिया कालोनी पानीपत की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है । ( चोरीशुदा एक्टिवा बरामद )
अन्य 2 बाइको को आरोपितो ने नशे की हालत मे चोरी किया था जिनकी पुष्टी ने होने पर 102 सीआरपीसी के तहत कब्जा पुलिस मे लिया गया है
TEAM VOICE OF PANIPAT