November 14, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

मुख्यमंत्री 5 सितंबर को करेंगे HARYANA की इस जिले के जेल का उद्घाटन

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- मुख्यमंत्री मनोहर लाल आगामी पांच सितंबर 2023 को सांय पांच बजे भिवानी जेल के विस्तारीकरण कार्य का उद्घाटन करेंगे, जिसमें करीब 12 एकड़ में 29 करोड़ 98 लाख रुपए की लागत से नई जेल का निर्माण किया गया है। नई जेल में बंदियों की क्षमता 774 व्यक्तियों की है, जिसमें महिला और पुरुष दोनों शामिल हैं। नया जेल परिसर आधुनिक  सुविधाओं से सुसज्जित है।
यह जानकारी देते हुए एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि उद्घाटन समारोह में ऊर्जा एवं कारागार मंत्री रणजीत सिंह भी शामिल होंगे। 
उन्होंने बताया कि जेल विस्तारीकरण कार्य में नई जेल परिसर में पांच बैरेक पुरुष बंदियों के लिए तथा एक बैरेक महिला बंदियों के लिए बनाई गई है। एक पुरुष बैरेक की क्षमता 126 लोगों की तथा महिला बैरेक की क्षमता 114 महिलाओं की है। पहले पुरानी जेल में बंदियों की क्षमता 561 थी, जो अब कुल 1335 की हो गई है।


उन्होंने बताया कि नई जेल परिसर में एक शैड कौशल विकास के लिए बनाया गया है, जहां पर जेल बंदी कोई न कोई कार्य सीख सकेंगे। इसी प्रकार से नए परिसर में महिला और पुरुष बंदियों का परिजनों से मिलने के लिए अलग-अलग मुलाकात कक्ष बनाया गया है। इसके अतिरिक्त एक अलग से किचन भी बनाया गया है। उन्होंने बताया कि जेल परिसर में एक  प्रशासनिक ब्लॉक बनाया गया है, जिसमें जेल के अधिकारियों के ऑफिस हैं।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

अब विदेश में भी कर सकेंगे UPI से पेमेंट, Google pay ने NPCI के साथ की डील

Voice of Panipat

किसानो ने जाम किया हाईवे, सड़क पर बैठे किसान, माहौल तनावपूर्ण, भारी पुलिस बल तैनात

Voice of Panipat

HARYANA:- पत्नी को दवाई दिलवाने गया था पति, वापिस घर लौटा तो…

Voice of Panipat