26.9 C
Panipat
July 15, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCrimeIndia CrimesLatest News

चॉकलेट को लेकर दिखा युवक में इतना क्रेज की न मिलने पर पांच सितारा में दी बम्ब की झूठी खबर

वायस ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्मा):- दिल्ली से सटे गुरुग्राम के एंबियंस मॉल स्थित लीला होटल में बम की सूचना से पुलिस विभाग में ह्ड़कंप मच गया।  बम निरोधक साथ पुलिस के बड़े अधिकारी भी घटना स्थल पर पहुँचे। इसके बाद पुलिस की एक टीम ने एक-एक कमरे को खाली करा जांच करने में लग गई। तो वही पुलिस की दूसरी टीम फोन करने वाले व्यक्ति को ढूंढने में लग गई। दो घंटे की मशक्कत के बाद पता चला कि कॉल करने वाला दिल्ली निवासी युवक मानसिक रोगी है और ऑटिज्म नामक बीमारी से पीड़ित है। एक अस्पताल में उसका इलाज जारी है उपचार के दौरान वह काउंसलर से चॉकलेट मांग रहा था लेकिन  काउंसलर ने चॉकलेट नहीं दी थी, जिससे युवक को गुस्सा आ गया और उसने गूगल से होटल का नंबर सर्च  कर कॉल कर दी।

फर्जी फ़ोन काल की वजह से होटल में मचा हड़कंप

बच्चे द्वारा फर्जी फ़ोन काल की वजह से होटल में हड़कंप मच गया। फाइव स्टार लीला होटल दिल्ली गुरुग्राम बॉर्डर पर स्थिति है। बम्ब की सूचना लीला होटल के लैंडलाइन ऑपरेटर के पास आई थी। बहरहाल पुलिस ने होटल में बम्ब की सूचना का खुलासा कर मामले की तफ़्तीश शुरू कर दी है।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

चप्पल पहनकर मोटरसाइकिल चलाना पड़ेगा महंगा, कटेगा इतने का चालान

Voice of Panipat

सोना हुआ 1008 रुपए सस्ता

Voice of Panipat

इस जगह क्यों नहीं लग रहा टोल टैक्स, जानिए मजेदार वजह

Voice of Panipat