32.3 C
Panipat
July 27, 2024
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsIndia NewsLatest NewsPanipat

M3M ग्रुप पर ED का शिकंजा, 3 डायरेक्टरों से फिर करेगी पूछताछ

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने हरियाणा के पंचकूला में विशेष न्यायाधीश के समक्ष 2 आवेदन दायर किया गया हैं……. जिसमें रियल एस्टेट कंपनी M3M के 3 डायरेक्टरों से पूछताछ करने की अनुमति मांगी है… ये तीनों इस वक्त मनी लॉन्ड्रिंग केस में अंबाला सेंट्रल जेल में बंद हैं… ED का गुड़गांव जोनल कार्यालय इन तीन निदेशकों और प्रमोटरों रूप कुमार बंसल, बसंत बंसल और पंकज बंसल के अलावा एक अन्य रियल एस्टेट फर्म IREO ग्रुप के मालिक ललित गोयल के खिलाफ धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) के तहत एक मामले की जांच कर रहा है…

विशेष न्यायाधीश के समक्ष अपने पहले आवेदन में, ED ने CBI-ED के पूर्व जज को लाभ के लिए कथित तौर पर रिश्वत देने संबंधित मामले में तीन निदेशकों में से रूप कुमार बंसल से पूछताछ करने की परमिशन मांगी है……..दूसरे आवेदन में अन्य 2 डायरेक्टर बसंत बंसल और पंकज बंसल से कथित धोखाधड़ी और जमीन, भूखंड, फ्लैट की खरीद के बदले अपने ग्राहकों और निवेशकों को धोखा देने के मामले में पूछताछ करने का अनुरोध किया गया है……

ईडी ने आरोप लगाया है कि पीएमएलए के तहत जांच से पता चला है….. कि IREO ग्रुप ऑफ कंपनीज, उनके निदेशक और प्रमुख प्रबंधकीय कर्मी जमीन, भूखंड, फ्लैट आदि की खरीद के खिलाफ अपने ग्राहकों और निवेशकों को धोखा देने और धोखा देने की आपराधिक गतिविधि में शामिल थे। इसमें आगे आरोप लगाया गया है…. कि जांच में निवेशकों के धन के हेरफेर, खरीदारों के पैसे को निकालने के लिए खातों की किताबों में हेराफेरी करने का भी खुलासा हुआ है….. इस मामले में जांच से पता चला कि IREO समूह ने एम3एम समूह की कंपनियों के माध्यम से लगभग 404 करोड़ रुपए का फंड डायवर्ट किया है, जिसमें बसंत बंसल और पंकज बंसल सहित अन्य व्यक्ति निदेशक थे……इसमें कहा गया है….कि 404 करोड़ रुपए का लेन-देन शेल कंपनियों के माध्यम से किया गया था, जिनके स्वतंत्र कंपनियां होने का दावा किया गया था, लेकिन जांच के दौरान वे सभी एम3एम समूह से जुड़ी/संबंधित कंपनियां पाई गईं…….

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

1 महीने पहले हुई कहासुनी के चलते सफाई कर्मचारी पर किया हमला, जान से मारने की दी धमकी

Voice of Panipat

पानीपत में देवर भगा ले गया अपनी भाभी को

Voice of Panipat

PANIPAT: ई-रिक्‍शा में बैठी मां की गोद से छूटकर सड़क पर गिरा ढाई साल का मासूम, हुई मौत

Voice of Panipat