35.2 C
Panipat
June 19, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCrimeHaryanaHaryana CrimeIndia Crimes

खून से लथपथ मिला युवक का शव, गोली मारने की जताई आशंका

वॉयस ऑफ पानीपत(देवेंद्र शर्मा)- मामला मड़ियांव क्षेत्र का है जहां के ककौली गांव में बुधवार को युवक की हत्या कर दी गई। बुधवार सुबह युवक का शव पड़े होने की सूचना से मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने शव की शिनाख्त के प्रयास किए लेकिन सफलता नहीं मिली। इंस्पेक्टर मनोज कुमार सिंह के मुताबिक युवक के शरीर पर सफेद और नीले रंग की धारी दार टीर्शट है। इसके अलावा जींस की पैंट पहने हुए है। शव के पास से कोई अन्य वस्तु बरामद नहीं हुई है। उसके पीछे सिर पर गंभीर चोट है। घाव था इसके अलावा शरीर में भी चोटें हैं। संभावना है कि कहीं और युवक की हत्या की गई और शव को बदमाशों ने यहां फेंक दिया। घटना की सूचना पर पुलिस अधिकारियों ने मौके का निरीक्षण किया।

जानकारी के मुताबिक पता चला है कि जिस मार्ग पर शव मिला है वह मार्ग लंबे समय से बंद है। उस पर किसी भी ग्रामीण का आना जाना नहीं है। खेतों के बीच का मार्ग है। कच्चा है इसके साथ ही ऊबड़-खाबड़ भी है। यह मार्ग बंद रहता है। युवक वहां पर कैसे पहुंचा। इसके साथ ही कई अन्य बिंदुओं पर भी जांच की जा रही है। वहीं, गांव वालों ने गोली मार कर हत्या किए जाने की आशंका जताई है। ग्रामीणों के मुताबिक सुबह करीब नौ बजे गोली चलने की आवाज आयी। इसके बाद ग्रामीण पहुंचे तो वहां सिर्फ शव पड़ा मिला। इसके अलावा कोई और नहीं था। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

DELHI में नए साल के जश्न पर पाबंदी, उल्लंघन करने पर होगी कार्रवाई, पढिए खबर

Voice of Panipat

1 सितंबर से मंत्री जीएसटी करदाताओं को देगी मेरा बिल मेरा अधिकार योजना की सौगात – डिप्टी सीएम

Voice of Panipat

PANIPAT:- मारपीट कर युवक की बाइक जलाने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार, वारदात में 2 तलवार बरामद

Voice of Panipat