November 13, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsPanipat

चौक-चाैराहों पर कूड़ा फेंकने वालों पर रखी जाएंगी नजर, पढ़िए पूरी खबर

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह) :- शहर में चौक-चौराहों पर अगर कूड़ा फेंका तो आप ऑनलाइन सिस्टम से जुड़े सीसीटीवी की पकड़ में आ जाओगे। पहचाने जाने पर आपके घर चालान जाएगा। नगर निगम ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत सड़कों व चौक-चाैराहों की सफाई की ऑनलाइन मॉनिटरिंग शुरू कर दी है। निगम ने तहसील कैंप में लोधी पार्क व सनौली रोड पर नई सब्जी मंडी के पास स्थित शिव चौक पर सीसीटीवी कैमरे लगवाए हैं। इन सभी के माध्यम से कूड़ा फेंकने वालों पर नजर रखी जाएगी। दाेनों सीसीटीवी ऑन लाइन सिस्टम से नगर निगम अधिकारियों के मोबाइल से जोड़े गए हैं। साथ ही इनकी कनेक्टिविटी कंट्रोल रूम से भी दी गई है। अधिकारी व कंट्रोल रूम में बैठा ऑपरेटर दिनभर दोनों जगहों की मॉनिटरिंग करते रहेंगे। जैसे ही कोई कूड़ा डालेगा, उसकी फोटाे बनाएंगे। साथ ही कूड़ा दिखते ही टीम को मौके पर भेजकर सफाई भी कराई जाएगी।

नगर निगम कमिश्नर सुशील कुमार ने कहा कि शहर का स्वच्छ व साफ बनाने की योजनाओं पर अलग-अलग तरीके से काम कर रहे हैं। इस समय 2 प्रमुख योजनाओं पर काम चल रहा है। एक तो जहां पर भी कूड़े के ढेर आए दिन लगते हैं, उन जगहों की सफाई करवाई जा रही है। इसके अलावा अब सीसीटीवी लगाने पर भी काम शुरू कर दिया है।शहर में मुख्य रूप से बस स्टैंड के पीछे स्काई लार्क रोड, सालार गंज गेट के पास, फतेहपुरी चौक, असंध रोड पर तिकोना पार्क के पास, सेक्टर-11/12 रोड व 11 वार्ड चुंगी, इंसार बाजार पर मुख्य रूप से कूड़ा फेंका जाता है। इन सभी जगहों समेत अन्य मुख्य प्वाइंट्स पर भी जल्दी ही सीसीटीवी लगवाए जाएंगे।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

भाजपा की टिकट को लेकर 23-24 अगस्त को मीटिंग

Voice of Panipat

नीरज बवाना गैंग के 3 बदमाश लगे पुलिस के हाथ, बुल्ट प्रूफ कार व अवैध हथियार समेत किये काबू

Voice of Panipat

धार्मिक कार्यों में भी बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए:- शशीकांत कोशिक

Voice of Panipat