26.7 C
Panipat
April 23, 2024
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsPanipat

गीता ग्रुप की ओर से आयोजित कविता अनुवाद प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाया अपना हुनर

वायस आफॅ पानीपत (कुलवन्त सिंह)- शिक्षा दिवस के अवसर पर गीता ग्रुप की ओर से इंटर विद्यालय कविता अनुवाद  प्रतियोगिता का आयोजन किया। जिसमें गीता ग्रुप से चार प्रमुख विद्यालयों ने भाग लिया।

लक्ष्य इंटरनेशनल स्कूल नौल्था, गीता विद्या मंदिर पब्लिक स्कूल निंबरी, गीता विद्या मंदिर स्कूल पानीपत और डीपीएस जींद के छठी से आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने इसमें भाग लिया। विषय था-गुरु- द टीचर! विद्यार्थियों ने कविता अनुवाद के साथ-साथ अपने जीवन में शिक्षक की भूमिका को बताया।

एसपी बंसल जी (चेयरमैन गीता ग्रुप) ने बताया कि हमारे जीवन में शिक्षा और शिक्षक का बहुत महत्व है इन दोनों के बिना ही हम अपने अच्छे जीवन की कल्पना नहीं कर सकते।

इसी के साथ-साथ मैनेजमेंट के सभी सदस्यों ने और अनुपमा रॉय (लक्ष्य इंटरनेशनल स्कूल प्रधानाचार्या) ने सभी शिक्षकों को शिक्षक दिवस की हार्दिक बधाई दी।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

20 दिन पहले हुई थी शादी, नवविवाहिता देवर के साथ हुई फरार और अब…

Voice of Panipat

नही रहे जाने माने कवि योगेंद्र मोदगिल, पानीपत के रहने वाले थे मोदगिल

Voice of Panipat

HARYANA के 33 शहरों में भारी बारिश का अलर्ट, 10 सितंबर तक खराब रहेगा मौसम

Voice of Panipat