April 29, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsPanipat

गीता ग्रुप की ओर से आयोजित कविता अनुवाद प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाया अपना हुनर

वायस आफॅ पानीपत (कुलवन्त सिंह)- शिक्षा दिवस के अवसर पर गीता ग्रुप की ओर से इंटर विद्यालय कविता अनुवाद  प्रतियोगिता का आयोजन किया। जिसमें गीता ग्रुप से चार प्रमुख विद्यालयों ने भाग लिया।

लक्ष्य इंटरनेशनल स्कूल नौल्था, गीता विद्या मंदिर पब्लिक स्कूल निंबरी, गीता विद्या मंदिर स्कूल पानीपत और डीपीएस जींद के छठी से आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने इसमें भाग लिया। विषय था-गुरु- द टीचर! विद्यार्थियों ने कविता अनुवाद के साथ-साथ अपने जीवन में शिक्षक की भूमिका को बताया।

एसपी बंसल जी (चेयरमैन गीता ग्रुप) ने बताया कि हमारे जीवन में शिक्षा और शिक्षक का बहुत महत्व है इन दोनों के बिना ही हम अपने अच्छे जीवन की कल्पना नहीं कर सकते।

इसी के साथ-साथ मैनेजमेंट के सभी सदस्यों ने और अनुपमा रॉय (लक्ष्य इंटरनेशनल स्कूल प्रधानाचार्या) ने सभी शिक्षकों को शिक्षक दिवस की हार्दिक बधाई दी।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

PANIPAT:- कुरुक्षेत्र से लौट रहा था परिवार, सामने से आई तेज रफ्तार कैटर, मारी टक्कर, उसके बाद

Voice of Panipat

Haryanaने मांगी 20 कंपनी CRPF, लोकसभा चुनाव में होगी तैनात

Voice of Panipat

PANIPAT:- पैसे मांगना पड़ गया महंगा, हमला करने वाला पकड़ा गया

Voice of Panipat