February 7, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWSSports

बेटे नीरज की जीत पर परिवार में जश्न, पढ़िए पिता ने क्या कहा

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- नीरज चोपड़ा ने एक बार फिर इतिहास रच दिया है..उनके पदक जीतते ही घर-गांव में खुशी का माहौल हो गया.. 88.17 मीटर भाला फेंक वह विश्व विजेता बने तो गांव में लड्डू बांटकर खुशी मनाई गई.. नीरज के मैच जीतते ही घर लाइव देख रहे लोगों ने ताली सीटी बजाकर जश्न मनाया.. नीरज के चाचा भीम चोपड़ा व पिता सतीश चोपड़ा ने गले लगकर एक दूसरे को बधाई दी.. नीरज विश्व एथलेटिक्स प्रतियोगिता में गोल्ड जीतकर विश्व एथलेटिक्स प्रतियोगिता में गोल्ड जीतने वाले भारत के पहले एथलीट बन गए हैं..

वर्ल्ड रैकिंग में भी उनका स्थान पहले नंबर पर ही बना रहेगा.. पिछले 3 महीने से नीरज चोपड़ा पहले पायदान पर हैं.. नीरज फाइनल मुकाबले के पहले प्रयास में असफल रहे.. वे फाउल हो गए। दो दूसरे राउंड में 88.17 मीटर पर थ्रो किया और ग्रुप में सबसे ऊपर आ गए.. ग्रामीणों व परिवार वालों ने भारत माता की जय के नारे व सीटी, ताली बजाकर खुशी मनाई.. नीरज को पाकिस्तान के प्लेयर नदीम ने भी बधाई दी..

हंगरी के बुडापोस्ट में आयोजित हो रही विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में नीरज के लिए पहले से ही प्रार्थनाओं और दुआओं का दौर शुरू हो गया था.. पिता सतीश कुमार ने कहा कि पूरे देश की दुआएं व प्रार्थना नीरज के साथ हैं.. मां सरोज देवी ने कहा था कि बेटा इस बार फिर से स्वर्ण जीतेगा, उन्हें इसका पूरा यकीन है। जिसपर नीरज खरे उत्तरे..

चाचा भीम चोपड़ा ने मैच जीतने से पहले कहा था कि क्वालीफाईंग राउंड के थ्रो से उम्मीद है कि नीरज इस बार अपना सर्वश्रेष्ठ रिकॉर्ड तोड़ने की पूरी तैयारी में है.. मैच जीतने पर नीरज के चाचा ने कहा कि यह देश के लिए बड़ी उपलब्धि है.. नीरज ने सभी की उम्मीदों को पूरा किया है..

नीरज के गांव खंडरा में उनके प्रदर्शन को लेकर ग्रामीणों में खासा उत्साह रहा.. ग्रामीणों का भी मैच से पहले ही मानना था कि इस बार फिर से गांव का बेटा भाला फेंक स्वर्ण जीतकर लाएगा। नीरज के जीतते ही गांव में भी दिवाली जैसा माहौल हो गया..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

PANIPAT:- विनोद भराड़ा मामले में आरोपी को हथियार दिलाने वाला आरोपी गिरफ्तार

Voice of Panipat

दिल्ली में येलो अलर्ट के बाद लागू हो सकता है रेड अलर्ट, लागू होंगी ये पाबंदिया

Voice of Panipat

PANIPAT:- सड़कों पर आवारा पशुओं का डेरा हाद**सों को दे रहे न्योता

Voice of Panipat