February 7, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipat

HARYANA विधानसभा मानसून सत्र का आज दूसरा दिन, पढ़िए पूरी खबर

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- हरियाणा में विधानसभा के मानसून सत्र का आज दूसरा दिन है.. सुबह 11 बजे सदन की कार्यवाही शुरू होगी.. नूंह हिंसा को लेकर सदन में आज हंगामे के आसार बने हुए हैं.. इसके अलावा संदीप सिंह की मंत्रिमंडल बर्खास्तगी को लेकर भी विपक्ष सरकार को सदन में घेरने का प्रयास करेगा.. इसको देखते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सत्र शुरू होने से पहले ही विधायक दल की मीटिंग बुला ली है.. इस मीटिंग में सीएम विपक्ष से हमलों से बचने के लिए रणनीति पर विधायकों के साथ चर्चा कर रहे हैं..

सदन में 10 साल पहले खर्च हुए बजट को विधानसभा में पास कराएगी.. प्रदेश में 7 साल में 3595 करोड़ रुपए ज्यादा खर्च कर दिए गए.. इसके अलावा सदन में फसल बीमा और बाजरे की खराब हुई फसल का मुद्दा सत्तापक्ष के साथ विपक्ष के विधायक उठाएंगे.. इसको लेकर ध्यानाकर्षण प्रस्ताव लगाया गया है.. इसके अलावा सदन में तीन विधेयक भी पास कराए जाएंगे.. इनमें फ्लोरवाइज रजिस्ट्रेशन के अलावा बीसी-ए को आरक्षण और निजी जमीन पर कॉलोनी बसाने के लिए नगर निकायों से प्रस्ताव पास न कराने से संबंधित विधेयक भी शामिल हैं.. इसके अलावा सोनीपत मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी से संबंधित विधेयक भी पेश किया जाएगा..

पहले दिन इनेलो विधायक अभय सिंह चौटाला ने सदन से वॉकआउट कर दिया था.. ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पर भतीजे दुष्यंत चौटाला के जवाब से चाचा अभय सिंह चौटाला नाराज हो गए थे.. इसी वजह से उन्होंने वॉकआउट कर दिया.. इस दौरान बाढ़ से हुए नुकसान पर चर्चा हो रही थी..

प्रश्नकाल के दौरान विधानसभा में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने बताया होडल में चार रेलवे ओवरब्रिज बनाए जाएंगे.. होडल रोड पर गोरौटा रेलवे क्रॉसिंग पर आरओबी बनेगा.. उन्होंने बताया कि रेलवे से मंजूरी मिलते ही आगामी कार्यवाही शुरू कर दी जाएगी.. बुलवाना से चमेलीवन सड़क पर आरओबी/आरयूबी पर जगह उपलब्ध नहीं है, फिर भी वैकल्पिक व्यवस्था तलाशी जा रही है.. बनचारी से डाकोरा और मितरोल से दीघोट सड़क पर भी आरओबी बनेगा.. दिल्ली-मथूरा रोड से मरोली गांव जाने वाली सड़क पर जल्द ही आरओबी बनेगा, इसके लिए रेलवे ने मंजूरी दे दी है..

सदन में कांग्रेस के तीन विधायकों ने मॉशन दिया था, लेकिन स्पीकर ने रिजेक्ट कर दिए.. विधायक बीबी बत्रा ने स्पीकर से मॉशन रिजेक्ट करने का कारण पूछा.. पूर्व CM भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा ने भी मॉशन रिजेक्ट करने का कारण पूछा.. उन्होंने कहा कि आप बहस से क्यों इनकार कर रहे हैं। इस दौरान सदन में परिवार पहचान पत्र का मुद्दा भी सदन में कांग्रेस ने उठाया..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

HARYANA:- मकान का किराया देने गई थी बुजुर्ग महिला, सामने से आई तेज रफ्तार कार, हो गई…

Voice of Panipat

स्वर्ण मंदिर में पत्नी मेघना के साथ माथा टेकने पहुंचे डिप्टी सीएम, बोले- पाकिस्तान जाने वाले पानी को देश में इस्तेमाल हो

Voice of Panipat

CRPF जवान पकड़ रहा था, ट्रेन तभी हो गया बड़ा हादसा

Voice of Panipat