25.6 C
Panipat
December 2, 2023
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsPanipatPanipat Crime

बाईक चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- बाईक चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को थाना पुराना औधोगिक पुलिस ने v काबू किया..पकडे गए आरोपी की पहचान कपिल पुत्र इंद्र सिंह निवासी अम्बा कोलोनी पानीपत के रुप मे हुई। आरोपी कपिल को मंगलवार साय गुप्त सुचना के आधार पर थाना पुराना औधोगिक पुलिस टीम ने काबू किया। प्रारंभिक पुलिस पुछताछ मे आरोपित का पहले भी अपराधीक रिकार्ड होना पाया गया है। आरोपी कपिल को पहले भी जिला की सीआईए-थ्री पुलिस टीम ने बाईक चोरी की वारदात के संबंध मे गिरफ्तार कर चोरी की बाईक बरामद कर आरोपी को जेल भेजा गया था । अभी आरोपी जेल से बेल पर आया हुआ था । गिरफ्तार आरोपी कपिल को आज माननीय न्यायालय मे पेश कर न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया ।

थाना पुराना औधोगिक प्रभारी इंस्पेक्टर कमलजीत ने बताया कि बिती 1 मार्च को थाना पुराना औधोगिक मे शुभम पुत्र रणबीर निवासी दत्ता कालोनी पानीपत ने थाना पुराना औधोगिक मे शिकायत दे बताया था कि उसने असंध रोड पर बजाज धर्म कांटे के सामने सुरेश इलैक्ट्रीक के नाम से दूकान की हुई है ।  28 फरवरी की सुबह उसने अपनी स्पलैंडर बाइक को दूकान के नजदीक बजाज धर्म कांटे के सामने  खडा किया था  । शाम को घर जाने के लिए  बाईक को देखा तो उसकी बाईक वहां पर नही मिली जो अज्ञात व्यक्ति बाईक को चोरी कर ले गए । शुभम की शिकायत पर थाना पुराना औधोगिक मे भा0द0 सहिता के अंतर्गत बाईक चोरी की विभिन्न धाराओ के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश आरंभ कर दी गई थी । 

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

किसानों का रेल रोको आंदोलन जारी, टिकैत ने कही ये बात

Voice of Panipat

आज PM मोदी करेंगे मुख्यमंत्रियों के साथ अहम बैठक, कोरोना संक्रमण के मामलों पर होगी चर्चा

Voice of Panipat

100 महिला जन प्रतिनिधियों को आजादी के दिन मिलेंगी स्कूटी

Voice of Panipat