23.5 C
Panipat
October 13, 2024
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsPanipat

किसानों के लिए बडी़ राहत, मंडी में फसल लाने का टाइम शेड्यूल खुद करेगे तय.

वायस ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्मा)- अंबाला में धान की सरकारी खरीद का कार्य एक अक्टूबर से शुरू किया जाना है। जिसके लिए दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं। अंबाला की चौदह अनाज मंडियों को इसके लिए व्यवस्थाएं बनाने के आदेश भी दिए गए हैं, जबकि डीसी विक्रम सिंह अधिकारियों की मीटिंग भी ले चुके हैं। अब इसी को लेकर जिला खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की ओर से दिशा निर्देश दिए गए हैं। इसके तहत किसान अब खुद तय करेंगे कि वे कब मंडी में अपनी फसल लेकर आएंगे। इसके लिए आनलाइन लिंक भी जारी किया गया है। इसी के प्रचार प्रसार में विभाग जुटा है, ताकि अधिक से अधिक किसान इस का फायदा उठा सकें।

धान की खरीद का कार्य जल्द ही शुरू होगा, जबकि इससे पहले ही खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। इसके तहत किसान आनलाइन अपनी फसल को लेकर शेड्यूलिंग कर सकेंगे। इसके लिए किसान को https://ekharid.haryana.gov.in/SetSchedule पर जाना होगा। इसके लिए कामन सर्विस सेंटर (सीएससी), साइबर कैफे या फिर अपने स्मार्ट फोन का इस्तेमाल किया जा सकता है। इस लिंक पर क्लिक करते ही साइट खुल जाएगी। इस में फार्मर शेड्यूलिंग के आप्शन पर क्लिक करना होगा, जिसके बाद आगे तीन आप्शन होंगे। इस में किसान की रजिस्ट्रेशन आइडी, मोबाइल नंबर फार्मर का पीपीपीआइडी देना होगा। इसके बाद आगे जो भी आप्शन होगा, उसके आधार पर अपनी जानकारी देनी होगी। शेड्यूलिंग के बाद किसान तय दिन अपनी फसल को लेकर मंडी में पहुंच जाएगा। इससे किसान मंडी में आकर इंतजार करने से बच सकेगा।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

रेलवे से पंजाब हरियाणा को 415 करोड़ का नुकसान ,किसान आंदोलन के कारण घटी कमाई

Voice of Panipat

एक तरफ एचसीएस परीक्षा दूसरी तरफ किसान करेंगे सम्मेलन, पढिए खबर.

Voice of Panipat

फेसबुक पर खुद को बताया कुवारा, और फिर किया ये काम

Voice of Panipat