वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- पूर्व विधानसभा स्पीकर स्वर्गीय चौधरी सतबीर सिंह कदियान के जन्मदिवस पर ऊंझा रोड पर भंडारे का आयोजन किया गया। जहां आते जाते सभी लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया व शुभआशीष दिए।
वही स्वर्गीय चौधरी सतबीर सिंह कदियान की सुपुत्री सरोज जागलान ने कहा कि मैं भगवान का धन्यवाद करती हूं कि ऐसे पिताजी मुझे मिले। उनकी दी हुई अच्छी शिक्षा पर हम चलते रहे इतनी भगवान से मेरी प्रार्थना है। वे लोग जिन्होंने प्रसाद ग्रहण करके आशीर्वाद दिया उनका मैं बहुत-बहुत धन्यवाद करती हूं।
वही इस दौरान समस्त कादियान परिवार मौजूद रहा |
TEAM VOICE OF PANIPAT