25 C
Panipat
May 28, 2023
Voice Of Panipat
Big Breaking News Crime Haryana Haryana Crime Panipat Panipat Crime

गांजा लेकर खड़े आरोपियों को किया गिरफ्तार, पढ़िए पूरी खबर..

वॉयस ऑफ पानीपत(कुलवन्त सिंह)- मामला पानीपत के सिवाह बस स्टैंड का है जहां शनिवार को 106 किलो गांजा लेकर खड़ी 3 महिला समेत 8 आरोपियो को सीआईए-3 ने गिरफ्तार किया है। सीआईए-3 प्रभारी अनिल छिल्लर ने बताया कि राक्सेड़ा निवासी कांता पत्नी काला, प्रेमो पत्नी मुलक, दिल्ली की झगौला निवासी राजकौर पत्नी अमरजीत, बसाड़ा निवासी मलकीत पुत्र गुरमेज, राक्सेड़ा निवासी गुरमेज पुत्र मुलक, गुरुदास पुत्र नानक सिंह, करनाल के नलीपार निवासी निशान सिंह पुत्र बलविन्द्र और गढ़ी नबाव निवासी गुरमीत पुत्र चरणसिंह को गिरफ्तार किया है।

बताया जा रहा है कि सभी आरोपी गांजा बेचने का काम करते हैं। शनिवार शाम को सभी टोली बनाकर सिवाह बस अड्डा पर गांजा बेचने की फिराक में कहीं जाने के लिए खड़े थे। उनके बैगो से 106 किलो गांजा बरामद हुआ। वहीं पूछताछ में आरोपियों ने कबूला कि गांजा उड़ीसा से राक्सेड़ा के काला पुत्र दलीप सिंह ने दिलवाया था। पुलिस कर रही कार्यवाही।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

पत्नी ने पति की हत्या कर 2 दिन तक घर में रखी थी लाश, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान, ऐसे हुआ आरोपियों का खुलासा

Voice of Panipat

आज से हरियाणा में शुरू हुआ सीरो सर्वे, जानिए- क्या है सर्वे की खासियत

Voice of Panipat

PANIPAT के युवक से सैर करने के दौरान झपटी थी गले से सोने की चेन, आरोपित गिरफ्तार

Voice of Panipat