27.8 C
Panipat
March 28, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsEducationHaryanaHaryana News

हरियाणा मे गर्मियो की छुट्टियो का ऐलान, सभी सरकारी और निजी स्‍कूल इस दिन तक रहेंगे बंद

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- बच्चो और अभिभावको को कई दिनो से इंतजार कर रहे थे कि कब गर्मियो की छुट्टियां होगा. वही अब हरियाणा शिक्षा निदेशालय ने अधिकारिक तौर पर घोषणा कर दी है. इस बार एक जून से 30 जून तक प्रदेश के राजकीय व निजी स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित किया है. उक्त समयावधि के दौरान सभी स्कूल बंद रहेंगे.

एक जुलाई (शुक्रवार) को स्कूल पहले की भांति खोले जाएंगे. इसको लेकर स्कूल शिक्षा निदेशालय ने प्रदेश के सभी जिला शिक्षा अधिकारी, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी व स्कूल मुखिया को पत्र लिख निर्देश जारी किए हैं.

दूसरी ओर गर्मी के चलते स्कूलों में बच्चों की देखभाल को लेकर एडवाइजरी तक जारी की गई. इसी बीच अब स्कूल शिक्षा निदेशालय ने ग्रीष्मकालीन छुट्टियों की घोषणा कर दी है. निदेशालय ने अधिकारियों को पत्र लिखकर अपने अधीनस्थ सभी स्कूलों में इसकी अनुपालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं. हालांकि जिले में कुछ प्राइवेट स्कूलों ने गर्मी के तेवर देख पहली से पांचवीं तक के विद्यार्थियों की पहले ही छुट्टियां कर दी थी.

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

4 दोस्त आपस में बैठकर पी रहे थे शराब, हुआ झगड़ा, ले लिया बदला, पानीपत का मामला

Voice of Panipat

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने विदेश एवं संस्कृति राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी को विशाल जूड की रिहाई के लिए लिखा पत्र

Voice of Panipat

HARYANA:- खाटू श्याम जाने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी, इस तारीख से चलेंगी 2 विशेष ट्रेनें

Voice of Panipat