29.5 C
Panipat
July 11, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCrimeHaryanaHaryana NewsLatest NewsPanipat Crime

बाइक चोरी के साथ घरों व गौशाला से गाय चोरी करने वाले गिरोह के तीन आरोपी गिरफ्तार; चोरी की चार वारदातों का खुलासा*

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- सीआईए टू पुलिस की टीम ने बाइक चोरी के साथ घरों व गौशाला से गाय चोरी करने वाले तीन आरोपियों को बुधवार साय बतरा कॉलोनी के नजदीक रिफाइनरी रोड पर चोरी की बाइक सहित गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान रवि व अनुज  पुत्र  महिपाल व रोहित पुत्र रणधीर निवासी नोहरा के रूप में हुई। सीआईए टू प्रभारी इंस्पेक्टर वीरेंद्र ने बताया कि उनकी टीम बुधवार को गश्त के दौरान असंध रोड पर मौजूद थी। टीम को इसी दौरान गुप्त सूचना मिली की संदिग्ध किस्म के तीन युवक एक बाइक पर बतरा कॉलोनी के नजदीक रिफाइनरी रोड पर किसी अपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे हैं। पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर दंबिस देकर तीनों आरोपी युवकों को काबू कर पूछताछ की तो उन्होंने अपनी पहचान रवि व अनुज पुत्र महिपाल व रोहित पुत्र रणधीर निवासी नोहरा के रूप में बताई। बाइक के कागजात मांगने पर आरोपी युवक बहाने बाजी करने लगे। गहनता से पूछताछ की तो आरोपियों ने उक्त बाइक जनवरी में रात के समय रिफाइनरी में नेफ्ता प्लांट के गेट नंबर 3 के पास से चोरी करने बारे स्वीकारा। बाइक चोरी की वारदात बारे थाना सदर में गांव बोहली निवासी सर्वजीत की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है।

इंस्पेक्टर वीरेंद्र ने बताया कि चोरी की अन्य वारदातों बारे पूछताछ करने पर आरोपियों ने थाना पुराना औद्योगिक क्षेत्र के अंतर्गत घरों व गौशाला से गाय चोरी की 3 वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। गाय चोरी की वारदातों बारे थाना पुराना औद्योगिक में मुकदमें दर्ज है। आरोपियों के कब्जे से चोरी की बाइक बरामद कर गहनता से पूछताछ करने के बाद पुलिस टीम ने तीनों आरोपियों को आज माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उन्हें न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया।


*आरोपियों से चोरी की निम्न वारदातों को खुलासा हुआ;*

1. तीनों आरोपियों ने मिलकर 31 जनवरी की रात रिफाइनरी में नेफ्ता प्लाट के गेट नंबर 3 के पास से एक स्पलेंडर बाइक चोरी की। थाना सदर में सर्वजीत निवासी गांव बोहली की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है।
2. तीनों आरोपियों ने मिलकर 22 जनवरी को गांव गढ़ी सिकंदरपुर में गौशाला से एक गाय व बछड़ा चोरी किया। थाना पुराना औद्योगिक में अमित निवासी गढ़ी सिकंदरपुर की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है।
3.  तीनों आरोपियों ने मिलकर 14 फरवरी की रात काबड़ी रोड पर अर्जुन नगर में गायों की डायरी से दो गाय चोरी करने की वारदात को अंजाम दिया। थाना पुराना औद्योगिक में मनजीत निवासी अर्जुन नगर की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है।
4. तीनों आरोपियों ने मिलकर 16 फरवरी की रात गांव गढ़ी सिकंदरपुर में घर में बंधी एक गाय चोरी की। थाना पुराना औद्योगिक में मंजय निवासी गढ़ी सिकंदरपुर की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है। 

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

पानीपत में पति को उसकी भाभी के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ा पत्नी ने उसके बाद…

Voice of Panipat

टमाटर से लदे ट्रक को लूट लिया बदमाश ने

Voice of Panipat

Breaking – शूटर मनु भाकर की नानी-मामा की सड़# क हा #दसे में मौ# त, ड्राइवर फरार

Voice of Panipat