वायस ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्मा)- कोरोना महामारी व कोरोना के नए वैरिएंट के आने से प्रशासन काफी अलर्ट हो गया है। वहीं अब कोरोना फैलने के मद्देनजर नए साल के जश्न को लेकर अंबाला पुलिस प्रशासन ने भी सख्त रवैया अपना लिया है। 11 बजे नाइट कर्फ्यू को देखते हुए एसपी अंबाला जश्नदीप रंधावा ने सख्ती बरती है। आदेशानुसार, जो भी व्यक्ति 11 बजे के बाद होटल, रेस्तरां में या परिवार संग सार्वजनिक स्थान पर पार्टी करता पाया गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
जानकारी के लिये ये भी बता दें कि जुर्माना लगाने के साथ-साथ धारा 188 के तहत भी मामला दर्ज किया जाएगा। ऐसे में तय हो गया है कि 11 बजे से पहले ही न्यू ईयर का जश्न खुलेआम मनाया जा सकेगा। बता दें कि साल 2021 खत्म हो रहा है और 31 दिसंबर की रात ठीक 12 बजे नए साल का जश्न पर पार्टियों का दौर शुरू हो जाता है। लेकिन कोरोना के चलते इस बार भी जश्न पर रोक लग गई है।31 दिसंबर यानी आज खास तौर पर पुलिस की सख्ती रहेगी। एसपी अंबाला जश्नदीप रंधावा ने बताया कि जिलेभर के होटलों, रेस्तरांओं सहित सार्वजनिक स्थानों पर पुलिस का पहरा रहेगा। जगह-जगह नाकेबंदी होगी। बिना जरूरी काम के घूमने वालों पर शिकंजा कसा जाएगा। पहले ही सभी थाना व चौकी प्रभारियों को इस संबंध में दिशा निर्देश दिए जा चुके हैं।
TEAM VOICE OF PANIPAT