25.7 C
Panipat
July 11, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsPanipat

बाइक चोर को किया गिरफ्तार, आरोपी से की एक बाइक बरामद.

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह)- CIA-3 टीम के हाथ लगी बडी कामयाबी। CIA-3 प्रभारी इंस्पेक्टर अनिल छिल्लर ने बताया शुक्रवार को CIA-3 पुलिस की एक टीम गस्त के दौरान मितल मेगा मॉल के पास मौजूद थी। टीम को एक गुप्त सुचना मिली कि एक संदिग्ध किस्म का युवक स्प्लैंडर बाईक पर सवार होकर पानीपत से सैक्टर-24 उग्राखेडी रोड़ से होते हुए यूपी की तरफ जाएगा। युवक के पास उक्त बाईक चोरी की होने की संभावना है। पुलिस टीम ने तुरंत सैक्टर-24 मे उग्राखेड़ी रोड़ पर नाका बंदी कर संदिग्ध बाइक सवार युवकों पर नजर रखनी शुरु कर दी। कुछ देर पश्चात उक्त बाइक सवार युवक पानीपत की तरफ से आता दिखाई दिया। पुलिस टीम ने युवक को नाके पर रोक प्रारंभिक पुछताछ की तो युवक ने अपनी पहचान गौरव पुत्र सतीश निवासी भारत नगर पानीपत के रुप मे बताई। बाईक के कागजात मांगने पर युवक बहाने बाजी करने लगा। पुलिस टीम ने शक जाहिर होने पर गहनता से पुछताछ की तो आरोपित युवक ने उक्त बाईक को जून मे गांव छाजपुर खुर्द से चोरी करने बारे स्वीकारा।

इंस्पेक्टर अनिल छिल्लर ने बताया बाइक चोरी की उक्त वारदात थाना सनौली मे छाजपुर खुर्द निवासी रायसिंह पुत्र चंदन सिंह की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है। राय सिंह ने थाना सनोली पुलिस को दी शिकायत मे बताया था कि उसने स्प्लेंडर बाइक घर की गैलरी मे खड़ी थी। 17 जून को कुछ समय के लिए वह पड़ोसी के घर गया । वापिस आकर देखा तो गैलरी मे बाइक नही मिली। बाइक को अज्ञात व्यक्ति चोरी करके ले गया। इंस्पेक्टर अनिल छिल्लर ने बताया गिरफ्तार गौरव के कब्जे से चोरीशुदा उक्त बाइक बरामद कर आरोपित को आज माननीय न्यायालय मे पेश कर न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया। 

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

HARYANA को मिले 7 नये IAS अफसर

Voice of Panipat

हरियाणा के पूर्व MLA के घर आज तिसरे दिन भी ED की रेड

Voice of Panipat

HARYANA:- रक्षाबंधन पर CM सैनी का महिलाओं को तोहफा, दिल्ली से चडीगढ़ तक महिलाएं कर सकेंगी Free सफर

Voice of Panipat