39.1 C
Panipat
April 18, 2024
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsLatest NewsPANIPAT NEWS

50 रूपए गैस सिलेंडर हुआ महंगा, साथ ही हुए 3 बदलाव, पढ़िए पूरी खबर

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- 1 मार्च से यानि आज से 3 बड़े बदलाव हुए हैं. 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू LPG सिलेंडर के दाम 50 रुपए बढ़ गए है. दिल्ली में इसकी कीमत 1103 रुपए हो गई है. वहीं, 19 किलो वाले कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम में 350.50 रुपए का इजाफा किया गया है. दिल्ली में ये अब 2119.50 रुपए का मिल रहा है. इस साल कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में यह दूसरी बढ़ोतरी है. 1 जनवरी को कीमतों में 25 रुपए का इजाफा किया गया था.

वहीं अब काशी विश्वनाथ मंदिर में बाबा की आरती के लिए अब आपको पहले से ज्यादा रुपए चुकाने होंगे. इसके अलावा आज से दिल्ली के सरकारी स्कूलों में एडमिशन प्रोसेस शुरू हो गई है. हम आपको आज से हुए ऐसे बदलावों के बारे में बता रहे हैं जिनका असर आप पर भी होगा.

1. महंगा हुआ गैस सिलेंडर

बीते एक साल में घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में बदलाव की बात करें तो इसमें कुल 5 बार बदलाव हुआ है. 22 मार्च 2022 को सिलेंडर के दाम 50 रुपए बढ़ने के बाद दिल्ली में ये 899.50 रुपए से बढ़कर 949.50 रुपए हो गए थे. इसके बाद ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 7 मई को 2022 को दाम 50 रुपए बढ़ाए जिससे ये 999.50 रुपए पर पहुंच गए. उसी महीने 19 मई को फिर से दामों में 2.50 रुपए का इजाफा किया गया। इसके बाद कीमत 1003 रुपए हो गई. 6 जुलाई 2022 को भी सिलेंडर की कीमतें 50 रुपए बढ़ाई गई थी. इस बढ़ोतरी के बाद दाम 1053 रुपए हो गए थे. अब एक बार फिर दाम 50 रुपए बढ़ाए गए है जिससे सिलेंडर की कीमत 1103 रुपए हो गई है. यानी बीते एक साल में कीमत 203.50 रुपए बढ़ चुकी है.

2. काशी विश्वनाथ मंदिर में बाबा की आरती करना हुआ महंगा

वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर में बाबा की आरती महंगी हो गई है. मंगला आरती के लिए भक्तों को 150 रुपए ज्यादा देने होंगे. यानी अब 350 की जगह 500 रुपए देने होंगे. वहीं, सप्त ऋषि आरती, श्रृंगार भोग आरती और मध्यान्ह भोग आरती के टिकट में 120 रुपए की वृद्धि की गई है. इन आरती के लिए 180 की जगह 300 रुपए देने होंगे. इससे पहले 2018 यानी 5 साल पहले मंगला आरती का टिकट 100 रुपए बढ़ाया गया था.

3. दिल्ली में एडमिशन प्रोसेस शुरू

दिल्ली में आज से सरकारी स्कूलों में नर्सरी, केजी व पहली कक्षा में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इन कक्षाओं में एडमिशन के लिए ऑफलाइन आवेदन 15 मार्च तक किया जा सकता है। दिल्ली में रहने वाले बच्चे ही दाखिले के लिए आवेदन के पात्र होंगे। स्कूल से एक किलोमीटर की दूरी में रहने वाले बच्चों को एडमिशन में प्राथमिकता दी जाएगी।

4. पेट्रोल-डीजल के दाम भी नहीं बदले

देश में तेल के दाम पिछले करीब 7 महीने से स्थिर हैं। हालांकि जुलाई में महाराष्ट्र में पेट्रोल जरूर पांच रुपए और डीजल तीन रुपए प्रति लीटर सस्ता हुआ था, लेकिन बाकी राज्यों में दाम जस के तस बने हुए हैं।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

त्योहारों को देखते हुए रेलवे ने, हरियाणा के 10 टेनों में बढ़ाए कोच

Voice of Panipat

हरियाणा में स्‍वास्‍थ्‍य सेवाओं का विस्‍तार, जानिए किन जिलों में खुलेंगे तीन मेडिकल कालेज और स्वास्थ्य केंद्र

Voice of Panipat

PANIPAT:- स्नैचिंग व चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार, 3 वारदातों का खुलासा

Voice of Panipat