35.8 C
Panipat
October 3, 2024
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCrimeLatest NewsPanipat Crime

सनौली रोड स्थित रिफाइंड ऑयल फैक्टरी में चोरी के मामले मे बड़ा खुलासा, सुपरवाईजर व ड्राईवर निकले चोर

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- सनौली रोड पर स्थित रिफाइंड ऑयल फैक्टरी में चोरी के मामले मे पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है…चोरी करने वाले सुपरवाईजर निर्मल व ड्राईवर रोबिन ही है…पकडे गए आरोपियो से चोरीशुदा 90 पेट्टी रिफाइंड ऑयल, 50 हजार रूपये व वारदात में प्रयोग की पिकअप गाड़ी बरामद।

सीआईए-टू प्रभारी इंस्पेक्टर वीरेंद्र ने बताया बुधवार को सीआईए-टू पुलिस की एक टीम गश्त के दौरान गोहाना मोड़ के पास मोजूद थी। इसी दौरान टीम को गुप्त सूचना मिली कि संद्विगध किस्म के दो युवक जीटी रोड संजय चौक के पास घूम रहे है। पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर दंबिस दे आरोपित दोनो युवकों को काबू कर पुछताछ की तो युवकों ने अपनी पहचान निर्मल पुत्र बलबीर निवासी महमूदपुर सढोरा यमुना नगर व रोबिन पुत्र सुभाष निवासी गढ़ी ब्राहमण सोनीपत के रूप में बताई। शक के आधार पर पुलिस टीम ने गहनता से पुछताछ की तो आरोपितों ने सनौली रोड पर स्थित रिफाइड ऑयल फैक्टरी से 124 पेटटी रिफाइंड चोरी करने की वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। चोरी की उक्त वारदात बारे थाना चांदनी बाग में फैक्टरी मालिक राजकुमार कालडा निवासी अंसल पानीपत की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है।

इंस्पेक्टर वीरेंद्र ने बताया पुलिस पुछताछ में खुलाशा हुआ आरोपित निर्मल रिफाइंड फैक्टरी में काफी समय से सुपरवाईजर के रूप मे नौकरी कर रहा था व रोबिन ने माल ढुलाई के लिए अपनी पिकअप गाड़ी को लगाया हुआ था। माल की सप्लाई के आर्डर व सप्लाई का हिसाब किताब निर्मल ही करता था। अक्तुबर में दोनों ने मिलकर योजनाबद्ध तरीकें से पिकअप गाड़ी में 124 पेट्टी रिफाइंड ऑयल की फैक्टरी से लोढ करवा गाड़ी को गनौर में बेगा रोड पर अपनी किराये की दुकान में उतरवा दिया। उसमें से 30 पेट्टी रिफाइंड करीब डेढ़ लाख रूपये में बेचकर ज्यादातर पैसों को खाने पीने में खर्च कर दिया। दोनों आरोपितों की निशानदेही पर गन्नौर मे किराये की दुकान से चोरीशुदा 90 पेट्टी रिफाइंड, वारदात मे प्रयोग पिकअप गाड़ी व बचे 50 हजार रूपये बरामद कर दोनों आरोपितों को आज माननीय न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया।

इंस्पेक्टर वीरेंद्र ने बताया राजकुमार निवासी अंसल पानीपत ने 29 अक्तूबर को थाना चांदनी बाग पुलिस को शिकायत देकर बताया था उसकी सनोली रोड पर उग्राखेड़ी के पास रिफाइंड ऑयल की फैक्टरी है। पिछले कई दिनों से उसके पिता की तबीयत खराब होनें के कारण वह फैक्टरी में नही जा सका। 29 अक्तूबर को वह फैक्टरी में गया तो उसको माल चोरी होने का संदेह हुआ। उसने स्टॉक की जांच करवाई तो काफी माल कम मिला। राजकुमार ने फैक्टरी कर्मचारियों पर संदेह करते हुए फैक्टरी से माल चोरी की वारदात का मुकदमा दर्ज करवाया था। 

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

कर्ज चुकाने पर भी लेनदार आए दिए कर रहे थे परेशान, खाया जहर

Voice of Panipat

बस यात्रियों के लिए खुशखबरी, लंबे समय के बाद इन रूटों पर चलेंगी बसें

Voice of Panipat

प्रेमिका को ब्लैकमेल कर युवक करता रहा दुष्कर्म, प्रेमी ने कर ली आत्महत्या, पढिए पूरा मामला.

Voice of Panipat