27.4 C
Panipat
September 22, 2023
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaIndia NewsLatest NewsPanipat

HARYANA में राशन डिपो में महिलाओं के लिए 33% आरक्षण लागू

वायस ऑफ पानीपत (सोनम):- हरियाणा में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं… वहीं, देश में लोकसभा चुनाव भी कराए जाएंगे। ऐसे में हरियाणा में जेजेपी अपनी सत्ता को खोना नहीं चाहती है… इसलिए चुनाव से पहले जेजेपी ने अपना एक और चुनावी वादा पूरा कर दिया है… राज्य सरकार ने महिलाओं को राशन डिपो में आरक्षण देने का वादा किया था, जिसे आज पूरा कर दिया गया है… मंत्रिमंडल की बैठक में घोषणा करते हुए हरियाणा की महिलाओं को राशन डिपो नें 33 प्रतिशत आरक्षण को लागू कर दिया गया है… इसके तहत अब राशन डिपो में भी महिलाओं की भागेदारी बढ़-चढ़कर होगी…

प्रदेशभर में राशन डिपो में नौकरी पाने के लिए आवेदन की भी शुरुआत कर दी गई है… डिप्टी CM दुष्यंत चौटाला ने की आवेदन पोर्टल की शुरुआत की है… इसके तहत 3 हजार 224 राशन डिपो के लिए आवेदन आज से शुरू कर दिए गए हैं… प्रदेश के कुल 2 हाजर 382 राशन डिपो में महिलाओं को लाइसेंस दिया जाएगा… राशन डिपो में महिलाओं का बैकलॉग भी पूरा किया जाएगा…

गौरतलब है कि जेजेपी ने महिलाओं से वादा किया था कि राशन डिपो में महिलाओं का 33% आरक्षण होगा… जिसे आज पूरा कर दिया गया है… सरकार की तरफ से जारी किए गए दिशा निर्देशों के तहत विभाग को आरक्षण रोस्टर इस प्रकार लागू करना है जिसमें हर तीसरा डिपो होल्डर महिला होनी चाहिए…

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

पूर्व विधायक की जमीन पर हुआ कब्जा ! लगाए ये आरोप

Voice of Panipat

आतंकवाद विरोधी दिवस पर ASP ने जवानो को दिलाई शपथ

Voice of Panipat

PANIPAT:- पेपर सॉल्वर गिरोह का एक और मास्टरमाइंड गिरफ्तार, केंडिडेट व सॉल्वर करता था इक्कठे

Voice of Panipat