वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- पानीपत मे आज बड़ा हादसा हुआ है..बता दे कि ये हादसा टीडीआई कनॉट एस्टेट सेक्टर-24 में हुआ है..वायस ऑफ पानीपत को मिली जानकारी के अनुसार सीवर ब्लॉकेज खोलने गए तीन सफाई कर्मचारियो की मौत हो गई है…
जानकारी के तौर पर एक के बाद एक-दूसरे को निकालने के लिए तीनो कर्मचारी अंदर गए थे…कि तीनो ही इस बड़े हादसे का शिकार हो गए….हालाकि घटना के बाद तीनो को बाहर निकाला गया और उन्हे सरकारी अस्पताल मे ले जाया गया जहा डॉक्टरों ने उन्हे मृत घोषित किया..
बता दे कि टीडीआई कनॉट एस्टेट सेक्टर-24 में ब्लॉक सीवर को खोलने के लिए पहले एक कर्मचारी अंदर गया ,फिर उसे लाने दूसरा फिर तीसरा…जिसके बाद तीनो का अंदर दम घुटा और उनकी मौत हो गई….
वायस ऑफ पानीपत को मिली जानकारी के अनुसार केतन कंस्ट्रक्शन कंपनी के पास सीवरेज साफ करने का ठेका है…इस हादसे मे कंपनी के मुंशी सुमित भी हादसे का शिकार हुआ है..फिलहाल इस मामले की पुलिस जांच कर रही है..
TEAM VOICE OF PANIPAT