22.8 C
Panipat
March 31, 2023
Voice Of Panipat
Big Breaking News Haryana Haryana Crime Haryana News Latest News PANIPAT NEWS

PANIPAT:- कोर्ट से 17 साल की किशोरी का हुआ अपहरण, गांव का ही युवक ले गया साथ

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- पानीपत मे 17 साल की नाबालिग लघु सचिवालय से संदिग्ध परिस्थितियो मे लापता हो गई. पिता की आँखो के आगे से उसकी बेटी गायब हो गई. दरअसल बेटी को लेकर पिता सीडब्लयूसी काउंसिलिंग के लिए लेकर आया था…जहां से आरोपी उसे भगा ले गया. सिटी थाना पुलिस को दी शिकायत में एक व्यक्ति ने बताया कि वह मतलौडा तहसील के एक गांव का रहने वाला है। उसकी 17 वर्षीय बेटी है. जिसे उसके गांव का ही मोहित नाम का लड़का बहला-फुसला कर भगा ले गया था. इतना ही नहीं, मोहित ने 11 जुलाई 2022 को उसकी बेटी से शादी भी कर ली थी। मोहित के खिलाफ मतलौडा थाना में इस जुर्म में केस दर्ज है. 7 अक्टूबर को पुलिस ने आरोपी मोहित व किशोरी को बरामद कर कोर्ट में पेश किया था. कोर्ट ने किशोरी को आरोपी की कस्टडी से छुड़वाया था।

कोर्ट के आदेश पर मोहित को जेल भेज दिया था। किशोरी को सृष्टि होम नारी निकेतन पानीपत भेज दिया था. 22 नवंबर 2022 को सृष्टि होम से छुड़वा लिया था. आरोपी मोहित को 22 नवंबर 2022 को पंजाब व हरियाणा हाई कोर्ट से जमानत मिल गई थी. शिकायतकर्ता पिता ने बताया कि 29 नवंबर को वह अपनी बेटी को लघु सचिवालय स्थित बाल कल्याण कार्यालय के समक्ष फॉलोअप के लिए लेकर आया था. जहां अचानक उसकी बेटी संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई थी. 29 नवंबर को ही सिटी थाने में इस बाबत शिकायत दी थी. कुछ देर बाद आरोपी मोहित का फोन आया. जिसने धमकी देते हुए कहा कि तुम्हारी आंखों के सामने से ही तुम्हारी लड़की का अपहरण करके ले गया. लेकिन तुम मेरा कुछ न बिगाड़ सके.

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

ब्रह्मसरोवर में डुबकी लगाने आया श्रद्धालू बुरा फंसा, चोरी हुआ सामान, पढिये.

Voice of Panipat

अवैध तलवार सहित युवक काबु

Voice of Panipat

1 मार्च से होने जा रहे है बड़े बदलाव, 2000 रुपये का नोट, एलपीजी की कीमत और ट्रेनों के टाइम टेबल में अहम बदलाव

Voice of Panipat