April 19, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaIndia NewsLatest NewsPanipat

पानीपत में हुई 17 लाख की चोरी, डायमंड और सोने के जेवर कर लिए चोरी

वायस ऑफ पानीपत (ब्यूरो):- पानीपत शहर में हर दिन चोरी कि घटना सामने आ रही है वहीं एक बार फिर से चोरों ने रिफाइनरी टाउनशिप को लुटा है… आपको बता दे कि चोरों ने IOCL के प्रोडक्शन मैनेजर के बंद मकान के ताले तोड़ कर चांदी, सोना, डायमंड के गहने समेत कैश चुरा लिया। चोरों ने दस्तावेज भी चुराए हैं…. चोरी उस वक्त हुई, जब पीड़ित इलाज के लिए परिवार सहित दिल्ली गया हुआ था… चोरों ने 2 और मकानों में चोरी करने का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हो सके… कुल मिलाकर करीब 17 लाख की चोरी होने का अनुमान है….

25 जुलाई की शाम करीब 7:30 बजे वह अपने परिवार सहित इलाज के लिए दिल्ली चला गया… उसे उसके पड़ोसी ने फोन कर बताया कि आपके मकान के ताले टूटे हुए हैं और दरवाजे खुले हुए हैं… 26 जुलाई को वह अपने मकान पर पहुंचा। उसने देखा कि अलमारी में कपड़े बिखरे हुए थे। मेज के अंदर बनी दराज भी टूटी हुई थी…
सदर थाना पुलिस को दी शिकायत में PTR गुप्ता ने बताया कि वह मूल रूप से गोल्गाबाधुला, जिला यानम, पुडुचेरी का रहने वाला है। इन दिनों वह पानीपत रिफाइनरी टाउनशिप में रहता है। वह IOCL रिफाइनरी में प्रोडक्शन मैनेजर है…
सामान चैक किया गया तो मेज की दराज से 8 से 10 किलो चांदी के बर्तन चोरी हो गए थे। अलमारी को चैक किया तो मंगलसूत्र, सोने की चेन, 8 जोड़ी कानों के झुमके व बालियां, 5 हीरे के झुमके, 6 सोने के लॉकेट, 8 सोने की चूड़ियां, 4 सोने की अंगूठियों समेत 50 हजार कैश चोरी हो गया था… इसके अलावा एजुकेशनल सर्टिफिकेट भी गायब मिले…

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

7 सितंबर को गणेश चतुर्थी, नोट कर लें गणपति स्थापना का मुहूर्त

Voice of Panipat

मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने किया करारा कटाक्ष, वे क्या जाने GDP का अर्थ

Voice of Panipat

HARYANA RODWAYS कर्मियों के लिए खुशखबरी, खरीदी जाएंगी नई बसें, होंगी कई मांगे पूरी

Voice of Panipat