वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- जिला सचिवालय स्थित सभागार में DC विरेन्द्र कुमार दहिया की अध्यक्षता में सीएम विंडो पर उपलब्ध शिकायतों के समाधान को लेकर समीक्षा बैठक हुई। उपायुक्त ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को उनके विभागों से जुड़ी उन शिकायतों पर समीक्षा की जिनका अभी तक निस्तारण नहीं हो पाया है।DC ने इस संदर्भ में शीघ्रता से समस्याओं का निपटान करने के निर्देश दिए।
DC ने कहा कि अधिकारी इसमें रूचि ले व जिन शिकायतों का निस्तारण हो गया है उनको तुंरत अपलोड करें। उन्होंने समस्याओं को लेकर रोजाना सीएम विंडो खोलने, चैक करने व रोजाना सीएम विंडों पर 10 मिनट लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि समस्याओं के समाधान के प्रति हमारी जवाबदेही है। जिन समस्याओं का समाधान नहीं हुआ उन विभागों के मुख्याओं को अपने विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक करनी चाहिए व जल्द से जल्द समस्याओं का समाधान करना चाहिए।
DC ने जिला राजस्व अधिकारी व जिला विकास एवं पंचायत अधिकारियों को बीडीपीओ और तहसीलदारों की शीघ्रता से बैठक कर सीएम विंडों से जुड़ी समस्याओं का हल निकालने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे सीएम विंडो से जुड़ी समस्याओं का समाधान अतिशीघ्रता से करें। विदित रहें कि आगामी 11 जनवरी को सीएम विंडों से संबंधित समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री नायब सिंह प्रदेश भर के सभी जिलों के उपायुक्तों से चर्चा करेंगे।
इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त डॉ.पंकज, पुलिस अधीक्षक लौकेंद्र सिंह, नगराधीश टीनू पोसवाल, खजाना अधिकारी हजारा सिंह, डीआरओ रणविजय सिंह सुल्तानिया, सीएमओ जंयत आहुजा, डीएफओ विजय लक्ष्मी, जिला रोजगार अधिकारी रीतू चहल, खादय एवं आपूर्ति नियंत्रक नीतू, डीईटीसी पुनित शर्मा, डीईटीसी विरेन्द्र ढूल एक्साइज, पंचायती राज के कार्यकारी अभियंता प्रदीप, हुडा डिप्टी सुप्रिडेंटन्ट कमलेश, एक्शन यूएचबीवीएन एम एस धीमान, आयुर्वेद अधिकार संजय, पशुपालन विभाग के डॉ.अशोक लोहान, पुलिस कैप्लेड अधिकारी सुरेश, संजीव शर्मा, जोगेन्द्र सिंह के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
TEAM VOICE OF PANIPAT