27.8 C
Panipat
October 12, 2024
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaSports

मुक्केबाज पूजा वोहरा ने एशियन चैंपियनशिप में जीता गोल्ड

वायस ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्मा):- भिवानी की मुक्केबाज पूजा वोहरा का आज भिवानी पहुँचने पर खेल प्रेमियों ने स्वागत किया। 75 किलोग्राम भार वर्ग में 5-0 से उज़्बेकिस्तान की मुक्केबाज को हराते हुए एशियन चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता है। भारतीय मुक्केबाज पूजा बोहरा जीतने पर भिवानीवासियो ही नहीं देश का नाम रोशन है । राजवीर घर जन्मी पूजा आज किसी परिचय की मोहताज नहीं है ।  पूजा के पिता हरियाणा पुलिस से सेवानिवृत्त है। उन्होंने अपनी बेटी को खूब लाड़ प्यार से बड़ा किया है। पूजा को बॉक्सिंग में डालने के बाद उन्हें लोगो व रिश्तेदारों की बार सुन्नी पड़ी थी लेकिन उन्होंने परवाह नही की ओर पूजा ने भी पीछे मुड़ कर नही देखा। आज वह कई मेडल जीत चुकी है। उन्होंने अपनी बेटी पर गर्व जाहिर किया है।  पूजा के पिता राजबीर पिता ने बताया कि पूजा पहले भी कई मेडल अपने नाम किये है। पूजा को भीम अवार्ड से भी नवाजा जा चुका है।

पूजा के माता पिता का इस समय ख़ुशी का कोई ठिकाना नही है। उनके पिता का सीना गर्व से चौड़ा हो रहा है। उन्हें अपनी बेटी पर नाज है। वही पूजा वोहरा ने बताया कि ओलंपिक बॉक्सिंग में देश के लिए मैडल लाने का काम करूँगी। यह ओलंपिक की तेयारी के लिए अच्छा प्लेटफॉर्म था। पूजा बोहरा के कोच व द्रोणाचार्य अवॉर्डी संजय श्योराण ने बताया कि  75 किलोग्राम भार वर्ग में 5-0 से उज़्बेकिस्तान की मुक्केबाज को हराते हुए एशियन चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर भारत का नाम रोशन किया है। उन्होंने उम्मीद जताई कि ओलंपिक बॉक्सिंग में महिला मुक्केबाज देश के लिए मैडल लाने का काम करेंगी

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

सरकार अब वोल्वो बसें चलाने की तैयारी में, अभी दिल्ली से NOC की मांग की

Voice of Panipat

PETROL-DIESEL के बाद अब CNG भी हुई महंगी, पढिए रेट लिस्ट

Voice of Panipat

सहारा में अब तक इतने लोगों को मिला फंसा पैसा

Voice of Panipat