28.8 C
Panipat
July 2, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsIndia NewsLatest NewsPanipat COVID-19

5 दिन में दूसरी बार 50 हजार से कम आए नए केस

भारत में कोरोना संक्रमण मामले पिछले पांच दिनों में दूसरी बार 50 हजार से कम दर्ज किए गए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 48,698 नए कोरोना केस आए और 1183 संक्रमितों की जान चली गई है. इससे पहले 21 जून को 42,640 मामले आए थे. वहीं पिछले 24 घंटे में 64,818 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं यानी कि कल 17,303 एक्टिव केस कम हो गए.

देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.31 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट करीब 97 फीसदी है. एक्टिव केस करीब 2 फीसदी हैं. कोरोना एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत का तीसरा स्थान है. कुल संक्रमितों की संख्या के मामले में भी भारत का दूसरा स्थान है. जबकि दुनिया में अमेरिका, ब्राजील के बाद सबसे ज्यादा मौत भारत में हुई है.

कोरोना संक्रमण की ताजा स्थिति-

  • कुल कोरोना केस– तीन करोड़ 1 लाख 83 हजार 143
  • कुल डिस्चार्ज– दो करोड़ 91 लाख 93 हजार 85
  • कुल एक्टिव केस– 5 लाख 95 हजार 656
  • कुल मौत– 3 लाख 94 हजार 493

देश में लगातार 44वें दिन कोरोना संक्रमण के नए मामलों से ज्यादा रिकवरी हुई हैं. 25 जून तक देशभर में 31 करोड़ 50 लाख कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं. बीते दिन 61 लाख 19 हजार टीके लगाए गए. वहीं अबतक 40 करोड़ कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. बीते दिन करीब 17 लाख कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए, जिसका पॉजिटिविटी रेट 3 फीसदी से ज्यादा है.

Related posts

PANIPAT में तेजी से बढ़ रहा डेंगू, अब तक मिले 62 केस

Voice of Panipat

HARYANA सोशल वेलफेयर बोर्ड की चेयरमैन बनी सुमित्रा चौहान

Voice of Panipat

वायरस म्यूटेशन की वजह से युवाओं और बच्चों के लिए अब ज्यादा चिंता-PM

Voice of Panipat