35.3 C
Panipat
July 27, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPANIPAT NEWS

HARYANA रोडवेज बसों में कर सकेंगे FREE यात्रा, CM सैनी आज देंगे हैप्पी कार्ड की सौगात

वा.स ऑफ पानीपत (कुलन्त सिंह):- करनाल के डा. सैनी मंगल सैन ऑडिटोरियम में हरियाणा अंत्योदय परिवार परिवहन योजना (हैप्पी स्कीम) के तहत प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है…जिसमें सीएम नायब सिंह सैनी मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत करेंगे.. CM के साथ परिवहन मंत्री असीम गायब भी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे.. वहीं इस कार्यक्रम में प्रदेश के विभिन्न जिले भी ऑनलाइन प्राणाली से जुड़ेंगे..बता दे कि बीते 7 मार्च को हैप्पी कार्ड योजना का शुभारंभ किया गया था.. अब तक इस योजना के तहत 57 हजार से ज्यादा लाभार्थियों को हैप्पी कार्ड वितरित किए जा चूके है..

*कौन हो सकते हैं लाभार्थी*

हैप्पी स्कीम के तहत इस कार्ड के लिए रोडवेज जीएम कुलदीप ने बताया कि जिस परिवार की सालाना आय 1,80000 रुपए से कम है, वह यह कार्ड बनवा सकते हैं। इस स्कीम के तहत 1 दिन में मात्र 30 किलोमीटर का सफर ही रोडवेज बस में कर सकते हैं। कार्ड बनवाने के लिए लाभार्थी हरियाणा रोडवेज के मुख्यालय में अप्लाई कर सकता है।

*एक लाख लाभार्थियों को हैप्पी कार्ड देने का लक्ष्य*

बता दें कि अब सरकार ने लगभग एक लाख लाभार्थियों को हैप्पी कार्ड वितरित करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। इसके लिए परिवहन विभाग की ओर से राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में CM लाभार्थियों को हैप्पी कार्ड वितरित करेंगे.. इस कार्यक्रम के साथ कैथल, हिसार, जींद, फतेहाबाद, सिरसा, करनाल, भिवानी और कुरूक्षेत्र के लगभग 23 डिपो और 13 सब डिपो जुड़ेंगे और प्रत्येक डिपो पर 25 लाभार्थियों को हैप्पी कार्ड वितरित किए जाएंगे। यह सभी जिले करनाल के साथ ऑनलाइन प्रणाली से जुड़ेंगे.. करनाल DC उत्तम सिंह ने बताया कि हरियाणा रोडवेज की बसों में अब अंत्योदय परिवारों को फ्री यात्रा की सुविधा मिलेगी, जिसे हरियाणा हैप्पी कार्ड योजना कहा जाता है। इस योजना के तहत अंत्योदय परिवारों को हर वर्ष 1000 किलोमीटर तक नि:शुल्क यात्रा करने की अनुमति मिलती है।

Related posts

हरियाणा पेपर फर्जीवाडे के बाद परीक्षा प्रणाली में बदलाव की तैयारी, सरकार खुद के स्टाफ से तैयार करवाएगी पेपर

Voice of Panipat

WhatsApp का बड़ा फैसला, अब पांच की जगह सिर्फ 1 को ही मैसेज होंगे फॉरवर्ड!

Voice of Panipat

नीरज चोपड़ा वतन लौटे, 15 अगस्त के बाद Panipat आने की चर्चा

Voice of Panipat