वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह)- सीआईए-वन प्रभारी इंस्पेक्टर राजपाल ने बताया पुलिस की एक टीम गस्त के दौरान जीटी रोड़ टोल टैक्स के पास मौजूद थी। टीम को गुप्त सुचना मिली कि बाइक सवार दो संदिग्ध किस्म के युवक सैक्टर-6 मे देवीलाल चौंक के पास घुम रहे है। उक्त बाइक चोरी की होने की संभावना है। पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर दबिश दे आरोपित युवको को बाइक सहित काबू कर पुछताछ की तो युवकों ने अपनी पहचान मोनू उर्फ मोनी पुत्र भोला व अमरजीत पुत्र दिलबाग निवासी कुराड़ पानीपत के रुप में बताई ।
बाइक के कागजात मांगने पर युवक बहाने बाजी करने लगे। गहनता से पुछताछ करने पर अरोपितों ने उक्त बाइक को अगस्त मे भगत नगर तहसील कैंप मे एक घर के बाहर से चोरी करने बारे स्वीकारा । आरोपित बाइक को बेचने की फिराक मे ग्राहक की तलाश मे घुम रहे थे । बाइक चोरी की उक्त वारदात बारे थाना शहर में नीरज निवासी भगत नगर तहसील कैंप पानीपत की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है। इंस्पेक्टर राजपाल ने बताया आरोपितों के कब्जे से चोरीशुदा बाइक बरामद कर गिरफ्तार दोनो आरोपितों को आज माननीय न्यायालय मे पेश कर न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया।
TEAM VOICE OF PANIPAT