29 C
Panipat
August 29, 2025
Voice Of Panipat
CrimeHaryanaHaryana CrimePanipat

दो साल से पिता कर था दुष्कर्म, पीटीएम में छात्रा ने टीचर को बताई आपबीती

वायस ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्मा)

बच्चियां अब अपने घर में भी महफूस नहीं हैं…यहां एक स्‍कूल में चल रहे पीटीएम में नौवीं कक्षा की एक छात्रा ने अपनी आपबीती बताई तो वहां मौजूद शिक्षक और अभिभावक सन्‍न रह गए…छात्रा ने बताया कि उसका सगा पिता दो साल से उसके साथ दुष्‍कर्म कर रहा है…स्‍कूल ने मामले की जानकारी पुलिस और बाल कल्‍याण समिति को दी..मामले की जांच की जा रही है..

छात्रा ने बताया कि पिता उससे दो साल से दुष्कर्म करता आ रहा…उसकी मां की मौत हो चुकी है और पिता ने दूसरी शादी की है..पेरेंट्स टीचर मीटिंग (पीटीएम) में गुमसुम नाबालिग से महिला टीचर ने जब अकेले में बात की तो वह फूट-फूटकर रोने लगी और सब बता दिया..इसके बाद पुलिस और बाल कल्याण समिति को बुलाया गया…अभी पिता को गिरफ्तार नहीं किया गया…

सोमवार को सरकारी स्कूलों में पीटीएम का आयोजन किया गया था..इस दौरान पीडि़त नौवीं की छात्रा का कोई स्वजन नहीं पहुंचा। छात्रा इसी कक्षा में दो बार फेल हो चुकी है। महिला टीचर ने उससे बात की तो वह रोने लगी..उसने बताया कि मां की मौत के बाद पिता ने दूसरी शादी की हुई है। वह दो साल से उसका शारीरिक शोषण कर रहा है…टीचर से सूचना मिलने पर चाइल्डलाइन हेल्प इंचार्ज सरोज बाला और बाल कल्याण समिति के चेयरमैन उमेश चानना स्कूल में पहुंचे। छात्रा को करनाल लेकर आए, जहां उसकी देर रात तक काउंसिलिंग की जाती रही। वहीं सरोज बाला की ओर से पुलिस को शिकायत दी गई, जिसके बाद पुलिस ने भी जांच शुरू कर दी..

बाल कल्याण समिति के चेयरमैन उमेश चानना का कहना है कि छात्रा ने शारीरिक शोषण किए जाने की बात कही है। एसएचओ मनोज कुमार का कहना है कि छात्रा के साथ पिता द्वारा शारीरिक शोषण किए जाने का मामला संज्ञान में आया है..जांच शुरू कर दी गई है..

TEAM VOICE OF PANIPAT

 

Related posts

हरियाणा में BJP ने चुनाव प्रभारी किये नियुक्त, देखिए लिस्ट

Voice of Panipat

कोविड-19 संवेदनशील व्यक्तियों के लिये सावधानी और जांच करवाने में कोताही नहीं बरतने का समय- डा0 मनोज कुमार  

Voice of Panipat

PANIPAT में रोडवेज बस व डंपर के बीच हुई भीषण टक्कर, कई यात्री हुए घायल

Voice of Panipat