17.2 C
Panipat
March 25, 2023
Voice Of Panipat
Sports

IPL में प्लेयर्स को हर दूसरे दिन कराना होगा कोरोना टेस्ट

वायस ऑफ पानीपत :- देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं और आईपीएल में खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं. इस बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने बायो बबल के नियम और कड़े कर दिए हैं. बीसीसीआई ने खिलाड़ियों के कोरोना टेस्ट प्रोसेस को भी कड़ा कर दिया है. खिलाड़ियों का अब हर दो दिन में कोरोना टेस्ट होगा. खिलाड़ियों पहले हर पांच दिन में कोरोना टेस्ट कराना होता था.

बीसीसीआई ने इसके साथ ही खिलाड़ियों के होटल के बाहर खाना मंगाने पर भी रोक लगा दी है. आईपीएल के सीओओ हेमांग अमीन ने कहा कि पहले खिलाड़ियों को टूर्नामेंट से पहले कुछ होटल से खाना मंगाने की अनुमति दी गई थी पर अब यह सुविधा ले ली गई है. अब खिलाड़ियों को होटल के अंदर मिलने वाला खाना ही खाएंगे.

गौरतलब है कि देश में बढ़ते कोरोना मामलों के बीच आईपीएल के आयोजन को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं. वहीं, कुछ विदेशी खिलाड़ी बीच में आईपीएल को बीच में छोड़कर चले गए. इसके बाद आईपीएल पर संकट मंडराने लगा लेकिन बीसीसीआई ने स्पष्ट कर दिया है कि आईपीएल जारी रहेगा और यह रद्द नहीं होगा. 

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

कोरोना के चलते IPL पर लगी रोक, अब नही होगा कोई मैच

Voice of Panipat

भारतीय टीम को कोविड-19 वैक्सीन की पहली डोज़ लगी,इंग्लैंड दौरे पर जाने से पहले 

Voice of Panipat

धोनी के छक्के पर झूम उठा था पूरा देश, 28 साल बाद क्रिकेट फैंस को मिली थी असली खुशी

Voice of Panipat