15.6 C
Panipat
November 21, 2024
Voice Of Panipat
Sports

IPL में प्लेयर्स को हर दूसरे दिन कराना होगा कोरोना टेस्ट

वायस ऑफ पानीपत :- देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं और आईपीएल में खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं. इस बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने बायो बबल के नियम और कड़े कर दिए हैं. बीसीसीआई ने खिलाड़ियों के कोरोना टेस्ट प्रोसेस को भी कड़ा कर दिया है. खिलाड़ियों का अब हर दो दिन में कोरोना टेस्ट होगा. खिलाड़ियों पहले हर पांच दिन में कोरोना टेस्ट कराना होता था.

बीसीसीआई ने इसके साथ ही खिलाड़ियों के होटल के बाहर खाना मंगाने पर भी रोक लगा दी है. आईपीएल के सीओओ हेमांग अमीन ने कहा कि पहले खिलाड़ियों को टूर्नामेंट से पहले कुछ होटल से खाना मंगाने की अनुमति दी गई थी पर अब यह सुविधा ले ली गई है. अब खिलाड़ियों को होटल के अंदर मिलने वाला खाना ही खाएंगे.

गौरतलब है कि देश में बढ़ते कोरोना मामलों के बीच आईपीएल के आयोजन को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं. वहीं, कुछ विदेशी खिलाड़ी बीच में आईपीएल को बीच में छोड़कर चले गए. इसके बाद आईपीएल पर संकट मंडराने लगा लेकिन बीसीसीआई ने स्पष्ट कर दिया है कि आईपीएल जारी रहेगा और यह रद्द नहीं होगा. 

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

Breaking :- पहलवान अमन सेहरावत रेसलिंग सेमीफाइनल में ,Paris Olympicsमें 12-0 से क्वार्टर फाइनल जीता

Voice of Panipat

हरियाणा तैयार 36वें नेशनल गेम्स के लिए

Voice of Panipat

टीम इंडिया ने 5 विकेट से जीता रांची टेस्ट, इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज पर जमाया कब्जा

Voice of Panipat