February 7, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWSSports

नीरज चोपड़ा को सफल बनाने के लिए इन कोचों ने भी की कड़ी मेहनत

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- भारत के स्टार जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने भारत को विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में पहला गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है..नीरज चोपड़ा ने रविवार रात को 88.17 मीटर दूर भाला फेंककर पहली बार भारत को विश्व एथलेटिक्स में स्वर्ण पदक दिलाया.. आपको बता दें कि हरियाणा के खंडरा गांव में जन्में नीरज ने बेहद ही कम समय में पूरी दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बना ली है.. उन्हें इन ऊंचाइयों तक पहुंचाने में उनके कोच का भी अहम योगदान रहा। नीरज को इस मुकाम तक पहुंचाने के लिए कई कोच रात-दिन कड़ी मेहनत करते रहे..बता दें कि जब से नीरज ने गोल्ड जीता है तब से ही फैंस नीरज चोपड़ा के गुरु को जानने के लिए काफी बेताब हो रहे है.. ऐसे में आइए जानते हैं इस आर्टिकल के जरिए कौन हैं नीरज चोपड़ा के गुरु?

दरअसल, गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा ने बेहद ही कम समय में प्रतिष्ठित डायमंड लीग, एशियन गेम्स, कॉमनवेल्थ गेम्स के साथ ही ओलंपिक में भी मेडल जीते..उन्होंने शुरुआती ट्रेनिंग जयवीर सिंह से ली..उनकी कोचिंग की वजह से नीरज में काफी सुधार आया और वह खेल के प्रति ज्यादा और रुचि दिखा सके.. इसके बाद नीरज ने 14 साल की उम्र में नसीम अहमद के अंडर ट्रेनिंग ली.. कोच नसीम अहमद ने इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत करते हुए कहा कि नीरज ने क्रॉस लेग्स के साथ थ्रो किया और आखिरी बार चौड़ा कदम उठाया, इससे उन्हें स्मूथ थ्रो के लिए अंतिम झटके के लिए जरूरी गति मिली.. दो कदम से लेकर तीन कदम और पांच कदम तक थ्रो करने से शुरू करके, हम हर दिन एक पूर्ण रन-अप की ओर बढ़ते थे और इससे उन्हें लैंडिंग तकनीक में भी महारत हासिल करने में मदद मिली..

इसके बाद नीरज ने साल 2016 में वर्ल्ड अंडर20 चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता था..इस दौरान नीरज ने 86.48 मीटर की दूरी तक जैवलिन थ्रो फेंककर गोल्ड अपने नाम किया था.. इस दौरान उन्हें गैरी कालवर्ट ने कोचिंग दी थी जो कि कालवर्ट ऑस्ट्रेलिया से ताल्लुख रखते हैं.. बता दें कि नीरजके मौजूदा कोच क्लॉस बार्टोनिएट्ज है, जिनके अंडर नीरज कोचिंग ले रहे है..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

फटाफट करें अप्लाई, DU आज बंद कर देगा बीटेक में दाखिला का रजिस्ट्रेशन

Voice of Panipat

PANIPAT:- स्कीम के तहत लोन दिलाने के नाम पर 3 लाख हड़पने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार, ऐसे फसाते थे महिलाओ को

Voice of Panipat

खुद की शादी रुकवाने के लिए लड़की ने किया फोन, फिर पूरा सच आया सामने

Voice of Panipat