वायस आफॅ पानीपत (कुलवन्त सिंह)- ट्रांसपोर्ट नगर और खादी आश्रम के सामने सेक्टर-25 पार्ट-1 की सड़क को जोड़ने के लिए ड्रेन-1 किनारे रोड बनाई जाएगी। इसे तीन माह में पूरा किया जाएगा। इसके निर्माण पर करीब 12 लाख रुपए खर्च होंगे। इसके बनने से जिमखाना क्लब, मित्तल मेगा मॉल और पाइट संस्कृति स्कूल के सामने की सड़कों पर बड़े वाहनों का दबाव कम होगा। नगर निगम ने ड्रेन-1 किनारे सड़क बनाने के लिए टेंडर निकाला है। तकनीकी रूप से यह 31 मार्च को खोला जाएगा। टाइल से यह सड़क बनाई जाएगी। इसके लिए निगम ने 11.60 लाख का एस्टीमेट बनाया है। ट्रांसपोर्ट नगर के कारण ही यहां वाहनों का दबाव रहता है। ड्रेन-1 किनारे रोड बनने से आसपास की दूसरी सड़कों पर बड़े वाहनों की संख्या कम होगी।शहर की सड़कों पर थर्मो पेंट और स्पीड ब्रेकर लगाए जाएंगे। यह स्पीड ब्रेकर फिक्स करने वाला होगा, जैसा कि सेक्टर-12 में शिव मंदिर के पास लगाए गए हैं। साथ ही रम्बल स्ट्रिप और कैट आईज भी लगाए जाएंगे। इसके लिए निगम ने 26.57 लाख रुपए का टेंडर लगाया है। अगर सबकुछ ठीक रहा तो तीन महीने के अंदर-अंदर यह काम पूरे होंगे। इससे शहरवासियों को फायदा मिलेगा।
हनुमान मंदिर सेक्टर-25 पार्ट-1 पुलिया से सेक्टर-29 पार्ट-2 बाईपास तक ड्रेन-1 किनारे सड़क बनाने की जरूरत है। सड़क बनने के बाद जीटी रोड अनाज मंडी कट पर जाम कम हो सकता है। सेक्टर-25 पार्ट-1 की ओर से दिल्ली की ओर जाने वाले वाहन बजाय जीटी रोड पर जाने के ड्रेन-1 किनारे से सेक्टर-29 बाईपास जीटी रोड पर चढ़ जाएंगे। इससे अनाज मंडी पर जाम काम लगेगा खादी आश्रम के सामने सेक्टर-25 पार्ट-1 में ड्रेन-1 किनारे की सड़क, जाे ट्रांसपाेर्ट नगर तक बनेगी।
TEAM VOICE OF PANIPAT